गुरु गोचर 2024.
Guru Gochar May 2024: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में गुरु ग्रह यानी बृहस्पति को मान-सम्मान, धन, संतान, सुख और वैभव का कारक माना गया है. साल 2024 में लंबे समय के बाद गुरु ग्रह यानी बृहस्पति देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ज्योतिष की गणना के मुताबिक, गुरु ग्रह 1 मई 2024 को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएगा. शुभ ग्रह बृहस्पति का यह राशि परिवर्तन यानी गोचर कुछ राशियों के लिए खास होने के साथ-साथ सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला माना जा रहा है. बृहस्पति के गोचर का किन राशियों पर सबसे अधिक शुभ प्रभाव पड़ेगा, जानिए.
वृषभ राशि
गुरु-गोचर (Guru Gochar 2024) वृषभ राशि से जुड़े तमाम लोगों के लिए खास है. बृहस्पति के राशि परिवर्तन के परिणामस्वरूप 1 मई से जीवन में अच्छे दिन देखने को मिलेंगे. यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा. बिजनेस करने वालों को आर्थिक उन्नति करने का भरपूर अवसर मिलेगा. करियर में कई सकारात्मक बदलाव होंगे. हर क्षेत्र में मन मुताबिक सफलता मिल सकती है. नौकरी करने वाले कार्यस्थल नई उपलब्धियां हालिस करने में सफल होंगे. धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
मिथुन राशि
बृहस्पति के राशि परिवर्तन (Brihaspati Rashi Parivartan) से मिथुन राशि से सबंधित लोगों को जमकर आर्थिक लाभ होगा. नौकरी या बिजनेस में तरक्की के कई अवसर मिलेंगे. गुरु-गोचर की अवधि में आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आएगी. दांपत्य जीवन में साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी से जुड़ा कोई बड़ा सपना साकार होगा. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ शानदार रहेगा. पिता तुल्य लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
मकर राशि
गुरु-गोचर के दौरान आध्यात्मिक यात्रा पर जाएंगे. आने वाला दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है. वैसे लोग जो व्यापार कर रहे हैं, उनकी आमदनी में इजाफा होगा. साथ ही बिजनेस में विस्तार होगा. पर्सनल लाइफ में उन्नति के कई अवसर मिलेंगे. इसके अलावा कार्य स्थल पर लीडरशिप का सौभाग्य प्राप्त होगा. गुरु की कृपा से कोई बड़ा काम सफल होगा. ससुराल की तरफ से अच्छा संदेश प्राप्त होगा.
2024 और 2025 में कब-कब है गुरु-गोचर
ज्योतिषीय गणना (Astrological Prediction) के अनुसार, गुरु ग्रह इस साल सिर्फ एक बार राशि परिवर्तन करेगा. 2024 में पहली बार गुरु का राशि परिवर्तन 1 मई (बुधवार) को होने वाला है. जबकि, 2025 में देवगुरु बृहस्पति यानी गुरु ग्रह 3 बार राशि परिवर्तन करेगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.