Bharat Express

होलाष्टक शुरू, अगले एक महीने नहीं होंगी शादियां; नोट करें शादी के लिए आगे का मुहूर्त

Holashtak 2024 Shaadi Muhurat: होलाष्टक शुरू हो चुका है. इससे पहले 14 मार्च से खरमास भी शुरू है. होलाष्टक और खरमास के बाद शादी के लिए शुभ मुहूर्त जानिए.

Holashtak 2024 shaadi muhurat

होलाष्टक 2024.

Holashtak 2024 Shaadi Muhurat: होलाष्टक, 17 मार्च से शुरू हो चुका है जो होली तक चलेगा. पंचांग के अनुसार, होलाष्टक होली से आठ दिन पहले शुरू हो जाता है. ऐसे में इस साल होलाष्टक 17 से 25 मार्च तक चलेगा. इस साल होलाष्टक से पहले 14 मार्च से खरमास भी शुरू हो चुका है. ऐसे में इस दौरान शादी समेत तमाम शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि होलाष्टक और खरमास खत्म होने के बाद शादी के लिए कब-कब और कितनें शुभ मुहूर्त हैं.

होलाष्टक में नहीं किए जाते हैं ये काम

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक, होलाष्टक के दौरान कोई भी नया, शुभ और मंगल कार्य नहीं किया जाता है. होलाष्टक की अवधि में विवाह संस्कार, सगाई, नए ऑफिस की ओपनिंग, गृह प्रवेश इत्यादि कार्यों की मनाही है. होलाष्टक और खरमास खत्म होने पर 13 अप्रैल 2024 के बाद ही शादी के लिए शुभ मुहूर्त है. इसके पहले तक शादी के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है.

अप्रैल में ये तारीख शादी के लिए शुभ

पंचांग के अनुसार, होलाष्टक और खरमास के बाद अप्रैल में 18, 20, 21 और 22 तारीख शादी के लिए मुहूर्त है. ज्योतिष शास्त्र में मई में शुक्र और गुरु ग्रह के अस्त होने से शादी के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. चूंकि शादी के लिए लग्न मुहूर्त में गुरु और शुक्र ग्रह का शुभ स्थिति में होना जरूरी माना गया है. अगर दोनों में से कोई एक ग्रह भी अस्त होता है तो शादी रुक जाती है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 23 अप्रैल से 30 जून के बीच शुक्र ग्रह अस्त रहेगा. ऐसे में शादियां नहीं होंगी.

यह भी पढ़ें: होली पर जरूर करें ये 5 वास्तु उपाय, धन-दौलत से भरी रहेगी तिजोरी; घर-परिवार रहेगा खुशहाल

यह भी पढ़ें: होलाष्टक आज से हो रहा है शुरू, इस दौरान 8 दिन भूलकर भी ना करें ये काम



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read