बृहस्पति वक्री 2024 (सांकेतिक तस्वीर).
Jupiter Retrograde 2024 Horoscope: ज्योतिष में बृहस्पति को देवताओं का गुरु कहा गया है. आमतौर पर बृहस्पति ग्रह साल में एक बार राशि परिवर्तन करता है लेकिन विशेष तौर पर गुरु का वक्री (उल्टी चाल) और मार्गी (सीधी चाल) परिवर्तन भी होता है. इस वक्त बृहस्पति ग्रह वृषभ राशि में मौजूद है. दृक पंचांग के अनुसार, गुरु ग्रह 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 33 मिनट पर अपनी चाल बदलेगा. बृहस्पति ग्रह इस दिन से मिथुन राशि में वक्री यानी उल्टी शुरू करेगा. गुरु के वक्री होने तीन राशियों के लोगों को विशेष प्रकार का लाभ होगा. इन राशियों के जातकों को मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा मिलेगी. आइए जानते हैं कि गुरु का वक्री गोचर किन तीन राशियों के लिए लाभकारी है.
मेष राशि
गुरु का वक्री होना मेष राशि के लिए शुभ है. बृहस्पति ग्रह इस राशि के दूसरे भाव में वक्री होंगे. गुरु के वक्री होने से किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. आकस्मिक रूप से धन लाभ होगा. घर-परिवार में आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. व्यापार करने वालों को निवेश से विशेष लाभ हो सकता है. जॉब में परिवर्तन की स्थिति बनेगी. इस दौरान अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को सैलरी में वृद्धि और प्रमोशन का शुभ समाचार प्राप्त होगा. इसके अलावा इस दौरान विदेश यात्रा का योग बनेगा. सेहत अच्छी रहेगी.
सिंह राशि
बृहस्पति ग्रह इस राशि के 10वें भाव में वक्री होने जा रहे हैं. गुरु ग्रह का वक्री होना सिंह राशि से जुड़े लोगों के लिए शुभ कहा जा रहा है. जीवन में चल रही आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. व्यापार के लिए की यात्रा लाभकारी साबित होगी. नौकरी में परिवर्तन करने वालों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. कार्यस्थल पर बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा होगा. संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. व्यापार करने वाले निवेश से मुनाफा प्राप्त करेंगे. स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताएं दूर होंगी.
तुला राशि
ज्योतिष की गणना के अनुसार, बृहस्पति ग्रह इस राशि के आठवें भाव में वक्री होगा. ऐसे में तुला राशि के जातकों के लिए गुरु का वक्री होना बेहद शुभ रहेगा. नौकरी और व्यापार में जो कार्य लंबे समय से सफल नहीं हो पा रहे थे वे अब सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. बिजनेस करने वालों को आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी. कारोबार में जबरदस्त सफलता मिलेगी. धन कमाने का भरपूर अवसर प्राप्त होगा. निवेश के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. आमदनी और खर्च का संतुलन बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से पलटी मारेगी इन 5 राशियों की किस्मत, शुरू होंगे अच्छे दिन
यह भी पढ़ें: 30 साल बाद शनि-सूर्य ने बनाया दुर्लभ संयोग, 3 राशियों को होगा जबरदस्त लाभ