खरमास 2024.
Kharmas 2024 March: खरमास को हिंदू धर्म में शुभ नहीं माना गया है. परंपरा के अनुसार, इस दौरान शुभ और मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास (Kharmas 2024) शुरू हो जाता है. सूर्य ग्रह का जब मीन राशि में प्रवेश होता है तो उसे मीन संक्रांति (Meen Sankranti 2024) कहा जाता है. पंचांग के मुताबिक, शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए बहुत कम शुभ मुहूर्त हैं. मार्च में शदी, गृह प्रवेश और मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त कब-कब हैं, जानिए.
खरमास कब से शुरू है?
खरमास साल में दो बार लगता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य देव धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास लगता है. मार्च में 14 तारीख को सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो खरमास शुरू हो जाएगा. जो कि एक महीने तक तक चलेगा. कुल मिलाकर इस साल मार्च में खरमास 12 अप्रैल तक है. ऐसे में इस दौरान शादी, विवाह और मुंडन जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे. हालांकि, खरमास शुरू होने से पहले मांगलिक कार्यों के लिए कुछ तिथियां शुभ हैं.
मार्च में शादी के लिए शुभ मुहूर्त
- 01 मार्च, शुक्रवार
- 03 मार्च, रविवार
- 04 मार्च, सोमवार
- 05 मार्च, मंगलवार
- 06 मार्च, बुधवार
- 07 मार्च, गुरुवार
- 09 मार्च, शनिवार
- 11 मार्च, सोमवार
- 12 मार्च, मंगलवार
गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त
- 02 मार्च, शनिवार
- 06 मार्च, बुधवार
- 07 मार्च, गुरुवार
- 08 मार्च, शुक्रवार
- 11 मार्च, सोमवार
- 13 मार्च, बुधवार चतुर्थी
मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त
- 01 मार्च, शुक्रवार
- 08 मार्च, शुक्रवार
खरमास में क्या नहीं करना चाहिए?
मान्यतानुसार, खरमास में शादी, जनेऊ, मुंडन जैसे मांगलिक और शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. इसके अलावा नया घर बनवाना, जमीन की खरीदारी, नई नौकरी या व्यापार शुरू करना अशुभ माना जाता है. ऐसे कार्यों को खरमास से पहले ही कर लेना उचित होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस दौरान किए गए काम का शुभ फल प्राप्त नहीं होता है.
खरमास में क्या करें
खरमास में सूर्य देव की उपासना बेहद खास मानी गई है. मान्यता है कि इस दौरान सूर्य देव, भगवान विष्णु और शिवजी की उपासना करने से खास लाभ मिलता है. इसके आलावा खरमास में सत्यनारायण भगवान की पूजा-कथा भी शुभ मानी गई है.
यह भी पढ़ें: महा शिवरात्रि पर वर्षों बाद बन रहा है ये अद्भुत संयोग, रुद्राभिषेक के दौरान इन बातों का जरूर रखें ख्याल
यह भी पढ़ें: धन के कारक शुक्र देव जल्द करेंगे राशि परिवर्तन, अमीरों में शुमार होंगी ये राशियां!
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.