Bharat Express

जानें क्यों खास है इस बार की बुद्ध पूर्णिमा, कैसे मनाया जाता है यह पर्व और कौन सा मुहूर्त है शुभ

Buddha Purnima: इस बार बुद्ध पूर्णिमा की तिथि पर साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं बुद्ध पूर्णिमा की तिथि और इसका महत्व है.

Buddh Purnima

भगवान बुद्ध

Buddha Purnima 2023: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. पूजा पाठ के लिए भी इस तिथि को उत्तम माना जाता है. वहीं अगले माह पड़ने वाली वैशाख पूर्णिमा हिंदू और बौद्ध धर्म दोनों के लिए काफी खास है. वैशाख पूर्णिमा के दिन ही बौद्ध धर्म के जनक भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इस कारण इस पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है. लेकिन इस बार बुद्ध पूर्णिमा की तिथि पर साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं बुद्ध पूर्णिमा की तिथि और इसका महत्व है.

इस दिन है बुद्ध पूर्णिमा

इस साल बुद्ध पूर्णिमा 5 मई को पड़ रही है. वहीं बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही चंद्रग्रहण लगने से कई तरह के प्रभाव देखने को मिलेंगे. बुद्ध पूर्णिमा के दिन स्नान दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है. बात करें इसके समय की तो वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 4 मई को दिन में 11 बजकर 45 मिनट से होगी और इसका समापन अगले दिन 5 मई को रात में 11 बजकर 29 मिनट पर होगा.

अद्भुत है बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण

बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण 5 मई को रात 8 बजकर 45 मिनट से शुरू होगा और रात के 1 बजे तक रहेगा. आपको बता दें कि चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले ही लग जाता है. हालांकि यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. इसलिए यहां सूतक काल नहीं लगेगा.

इसे भी पढ़ें: Astrology Tips: विवाह में देरी होने पर आजमाएं ये उपाय, रिश्ता खुद चलकर आएगा आपके पास 

बुद्ध पूर्णिमा क्यों है खास

वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्मदिवस मनाया जाता है. भगवान बुद्ध को बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इस बुद्ध पूर्णिमा गौतम बुद्ध के सम्मान के लिए मनाया जाता है. इस दिन मंदिरों और बौद्ध मठों में पूजा और ध्यान होता है. इस दिन एक बर्तन में पानी और फूल भरकर भगवान बुद्ध के सामने रखा जाता है और भगवान बुद्ध को शहद, फल और फूल अर्पित करते हैं साथ ही मोमबत्ती भी जलाते हैं. वहीं कुछ जगहों पर पिंजरे में कैद पंछियों, जानवरों कोआजाद भी करते हैं.

Also Read