Bharat Express

Vastu Tips: घर के मंदिर में ऐसा करने पर शुभ कामों में आती है दिक्कत, हो सकते हैं कई तरह के दोष  

Vastu Tips: घर में मंदिर से जुड़े कुछ नियमों की जानकारी नहीं होने पर कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. यहां तक की किसी तरह की अनहोनी की भी आशंका बनी रहती है

Vastu Tips

घर का मंदिर

Vastu Tips: घर में पूजा पाठ के लिए मंदिर का होना काफी जरूरी माना जाता है. सुबह शाम भगवान के भजन और दर्शन के लिए घर में एक स्थान होना ही चाहिए. जहां शांत मन से भगवान की पूजा की जा सके. लेकिन घर में मंदिर से जुड़े कुछ नियमों की जानकारी नहीं होने पर कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. जैसे किस तरह की मूर्ती या तस्वीर रखनी है, मंदिर कहां होना चाहिए.

इसके अलावा वास्तु से जुड़े कई नियम भी हैं. इन नियमों की अवहेलना से घर में कई तरह के दोष भी देखे जाते हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार भी हो सकता है. जिससे पूजा पाठ से मन भटक सकता है. इसलिए इन्हें जानना बहुत जरूरी है.

मंदिर में दें इन बातों का ध्यान

पूजा घर में रखी गई मूर्तियों को अगर थोड़ा बहुत भी नुकसान पहुंचा हो तो उसे तुरंत बदल दें. क्योंकि इस तरह की मूर्तियों को रखने पर अनहोनी की आशंका बनी रहती है. मूर्ति के अलावा तस्वीर या पूजा घर में रखी किसी दूसरी वस्तु के खंडित होने पर भी उसे पूजा स्थल से हटा दें.

भगवान की मूर्ती और तस्वीर से जुड़े नियम

देखने में यह भी आता है कि कुछ लोग मंदिर में एक से अधिक भगवान की फोटो लगाकर रखते हैं. माना जाता है कि इससे शुभ काम में अड़चन आती है. पूजा घर में हनुमान जी की ज्यादा बड़ी मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए. हनुमान जी की मूर्ति अगर बैठी हुई है तो उसे अच्छा माना जाता है. वहीं देवताओं की शांत और मुस्कुराती हुई तस्वीर और मूर्ती भी अच्छी मानी जाती है.

इसे भी पढ़ें: Laddu Gopal: लड्डू गोपाल अगर आपके घर में हैं तो इन बातों का रखें ख्याल

इन जगहों पर मंदिर न बनाएं

कुछ लोग स्टोर रूम में पूजा घर बना देते हैं, जोकि सही नहीं माना जाता. इसके अलावा बेडरूम में भी पूजा घर नहीं बनाना चाहिए. घर में अगर बेसमेंट बना है तो भगवान को वहां भी स्थान देने से बचें. अगर मंदिर ऐसी जगह है जोकि काफी तंग है तो इसे भी वास्तु के अनुसार ठीक नहीं माना जाता है. रसोईघर में मंदिर बनाने से धन की हानि हो सकती है. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read