Bharat Express

India vs Bangladesh 2nd Test: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, पहले सेशन में आकाश दीप ने झटके दो विकेट

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा है. भारतीय टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही है.

India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत अपनी पिछली एकादश के साथ खेल रहा है, जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद की जगह खालिद अहमद और तैजुल इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है.

रोहित के दो दिलचस्प फैसले – पहले गेंदबाजी करना और उसी एकादश के साथ बने रहना. यह भारत में लगातार पुरुष टेस्ट में टॉस जीतने और पहले गेंदबाजी करने का पहला मौका होगा. चेन्नई टेस्ट में नजमुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

पिछली बार भारत ने घरेलू टेस्ट में पहले क्षेत्ररक्षण का विकल्प 2015 में बेंगलुरु (दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध) में चुना था. कानपुर में 24 टेस्ट में से किसी टीम द्वारा पहले क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुनने का यह दूसरा उदाहरण है, इससे पहले 1964 (इंग्लैंड के विरुद्ध) में ऐसा हुआ था.

रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. पिच थोड़ी नरम लग रही है, इसलिए हमें जल्दी बढ़त बनानी होगी और हम चाहते हैं कि हमारे तीन तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाएं. हमने पहले मैच में बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन हमने रन बनाने का तरीका ढूंढ लिया और गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया. मुझे यहां भी कुछ अलग होने की उम्मीद नहीं है, हमें चुनौती मिलेगी लेकिन हमारे पास अनुभव है. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.”

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, “पहले बल्लेबाजी करके खुश हूं, हम वैसे भी बल्लेबाजी करना चाहते थे. एक बल्लेबाज के तौर पर अगर हमें अच्छी शुरुआत मिलती है तो हमें अच्छा स्कोर करना होगा. उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज आज बड़ा स्कोर करेंगे. बल्लेबाजी के लिए यह अच्छा विकेट लग रहा है. हालांकि नई गेंद से बल्लेबाजी अहम होगी. दो बदलाव. नाहिद और तस्कीन नहीं खेल रहे हैं. तैजुल और खालिद खेल रहे हैं.”

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


ये भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बेहतर मोहल्ला टीम’, पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कानेरिया ने क्यों कहा ऐसा?


-भारत एक्सप्रेस

Also Read