Bharat Express

Australia vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, स्टीव स्मिथ ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

Australia vs Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया ने गॉल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 330/2 का मजबूत स्कोर बनाया. उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने नाबाद शतक जड़े.

Steve Smith

Australia vs Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम रखा. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार नाबाद शतक जड़ते हुए मेहमान टीम को स्टंप्स तक 330/2 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. ख्वाजा (नाबाद 147) और स्मिथ (नाबाद 104) ने तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की अटूट साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बेहतरीन शुरुआत दिलाई.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ट्रैविस हेड ने उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत की. हेड ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 142.5 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन 14वें ओवर में प्रभात जयसूर्या ने उन्हें आउट कर दिया. उन्होंने 40 गेंदों में 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था.

स्टीव स्मिथ ने रचे दो बड़े रिकॉर्ड

स्मिथ जब बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने पहली ही गेंद पर रन लेकर अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बने. इस मुकाम तक पहुंचने वाले स्मिथ पांचवें सबसे तेज खिलाड़ी बने. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग हैं.

इसके अलावा, स्मिथ ने अपना 35वां टेस्ट शतक जमाया और पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 330/2 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी यह शतकीय पारी 179 गेंदों में आई, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया.

सबसे तेज 35 टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज

स्मिथ ने 205वीं पारी में अपना 35वां शतक पूरा किया और इस उपलब्धि को सबसे तेज हासिल करने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए. उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग (195 पारियां) और सचिन तेंदुलकर (200 पारियां) हैं. इस उपलब्धि के साथ वे 35 टेस्ट शतक बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने, जिनमें तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45), पोंटिंग (41), कुमार संगकारा (38), राहुल द्रविड़ (36) और जो रूट (36) शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में 16वां टेस्ट शतक

स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में अपना 16वां टेस्ट शतक बनाया, जिससे उन्होंने एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ (15-15 शतक) को पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल रिकी पोंटिंग (19 शतक) ही उनसे आगे हैं. वैश्विक स्तर पर देखा जाए, तो स्मिथ कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वालों में चौथे स्थान पर हैं. उनसे आगे ग्रीम स्मिथ (25), विराट कोहली (20) और पोंटिंग (19) हैं.

इसके अलावा, स्मिथ ने बतौर कप्तान 4,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए, जिनका औसत 68 से अधिक है. कप्तान के रूप में कम से कम 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में डॉन ब्रैडमैन (औसत 101) के बाद स्मिथ का औसत सबसे ज्यादा है.

संक्षिप्त स्कोर: ऑस्ट्रेलिया 81.1 ओवर में 330/2 (उस्मान ख्वाजा 147 नाबाद, स्मिथ 104 नाबाद; जेफरी वेंडरसे 1-93)

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read