बाबर आजम (सोर्स- पीसीबी)
Babar Azam No 1 Batter In ICC ODI Rankings: आईसीसी ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. वनेड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को पछाड़ कर पहले स्थान पर पहुंचे हैं. वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा टॉप 4 में बरकरार हैं. वहीं शुभमन गिल पहले स्थान से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
वनडे के नंबर एक बल्लेबाज बने बाबर आजम
आईसीसी में यह बदलाव साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से शुभमन गिल के शामिल नहीं होने के कारण हुआ है. बाबर आजम इस समय 824 पॉइंट्स के साथ वनडे के नंबर एक बल्लेबाज हैं. वहीं शुभमन गिल 810 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे और चौथे स्थान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा काबिज हैं. विराट के 775 पॉइंट्स है. जबकि रोहित शर्मा के 754 पाइंट्स के हैं.
.@babarazam258 reclaims the No. 1 spot in the ICC ODI batting rankings 📈🥇 pic.twitter.com/604AuMf9hg
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 20, 2023
केशव महाराज हैं नंबर एक गेंदबाज
वनडे में गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महराज हैं. वहीं बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन नंबर एक ऑलराउंडर है. बाबर आजम वनडे में भले नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. लेकिन टेस्ट रैंकिंग में उन्हें नुकसान झेलना पड़ा है.
टी20 में नंबर एक पर सूर्यकुमार यादव काबिज
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव नंबर एक पर काबिज हैं. वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल रशीद नंबर एक पर आ गए हैं. जबकि, ऑलराउंडर की सूची में बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं.
टेस्ट में केन विलियमसन हैं नंबर एक बल्लेबाज
न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं. वहीं भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन नंबर एक गेंदबाज हैं. जबकि, रविंद्र जडेजा नंबर एक ऑलराउंडर हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.