BAN vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम ने अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा. बांग्लादेश अच्छी बॉलिंग के बावजूद थोड़ी मशक्कत के साथ ही कीवी टीम 247 रनों का स्कोर चेज कर लिया. इसके साथ ही वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में बेहतरीन रन रेट के साथ न्यूजीलैंड टॉप पर कायम है. मैच में एक सलमय लड़खड़ाई पारी को डेवेन कॉनवे और केन डेरियल मिचेल ने बखूबी संभाला और टीम की जीत दिलाई.
बता दें मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला गया था. इस मैच में चेन्नई की पिच धीमी रही. नतीजा यह कि भारत ऑस्ट्रलिया मुकाबले की तरह ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम को बल्लेबाजी में मशक्कत करनी पड़ी. यह मैच भी लो स्कोरिंग ही रहा.
यह भी पढ़ें- BAN vs NZ World Cup 2023: बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर भारी पड़े कीवी बॉलर्स, न्यूजीलैंड को मिला 247 रनों का आसान लक्ष्य
बांग्लादेश ने बनाया था 246 रनों का स्कोर
मैच का टॉस जहां न्यूजीलैंड के नाम रहा तो बांग्लादेश की टीम ने इस पिच पर पहले बल्लेबाजी की. न्यूजीलैंड की टीम बॉलर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की. लॉकी फर्ग्युसन से लेकर ट्रेंट बोल्ट और मैट हैरी ने ताबड़तोड़ विकेट लिए. बांग्लादेशी बल्लेबाजों को ज्यादा टिकने का मौका नहीं मिला और छोटी छोटी पारियों के दम पर बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 50 ओवर में 246 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 247 रन टारगेट मिला.
न्यूजीलैंड को भी पिच ने किया परेशान
न्यूजीलैंड की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 247 के स्कोर का पीछा करते हुए धीमी शुरूआत की. टीम के प्लेयर्स पिच के मिजाज के चलते अपने तूफानी मिजाज को ही भूल गए. नतीजा ये टीम को इस स्कोर को चेज करने में 42 ओवर्स से ज्यादा लग गए. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डेरी मिचेल ने बनाए. मिचेल ने 89 रनों की पारी खेली.
दूसरी ओर केन विलियमसन ने लंबे वक्त बाद वापसी करते हुए 78 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अंत में आकर डेवेन कॉन्वे ने 45 रनों की पारी खेली. ऐसे में न्यूजीलैंड ने अपना वर्ल्ड कप का तीसरा मैच भी जीत लिया और फिलहाल वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.