
CCL Semi-finals: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) में बंगाल टाइगर्स के मालिक बोनी कपूर ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया. बोनी कपूर ने कहा कि ओडिशा सरकार के निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के कारण ही भुवनेश्वर में CCL मैचों का आयोजन संभव हो पाया. ओडिशा सरकार की प्रतिबद्धता के कारण चार प्रमुख CCL टीमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिनमें बंगाल टाइगर्स, भोजपुरी दबंग, मुंबई हीरोज और पंजाब दे शेर शामिल हैं.
पिछले रविवार को भुवनेश्वर में दो रोमांचक मैच खेले गए, जिसमें पंजाब दे शेर ने भोजपुरी दबंग को हराया और बंगाल टाइगर्स ने मुंबई हीरोज को हराकर तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत ने उन्हें सेमीफाइनल में जगह दिलाई. बंगाल टाइगर्स पिछले साल के दसवें सीजन के चैंपियन रहे थे और इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
ओडिशा सरकार और सहयोगियों का आभार
बोनी कपूर ने मैचों के आयोजन में योगदान देने वाले सभी प्रायोजकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी मदद से लीग को सफलता मिली. उन्होंने विशेष रूप से ‘इक्विनेक्स हेयर ट्रांसप्लांट’ के ग्राउंड पार्टनर के रूप में समर्थन का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय कनेक्शन के कारण उनकी टीम को ओडिशा में जबरदस्त समर्थन मिला, जिससे मैचों का आयोजन कटक में भी संभव हो पाया.
बोनी कपूर ने कहा, “हम ओडिशा सरकार, हमारे प्रायोजकों और हमारे फैन्स के समर्थन के लिए आभारी हैं. उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता बंगाल टाइगर्स की सफलता का कारण रही है. अब हम सेमीफाइनल में जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और विश्वास है कि हमारी टीम सबको गर्वित करेगी.”
बंगाल टाइगर्स सेमीफाइनल में अपनी यात्रा को जारी रखने और एक और चैंपियनशिप जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.