Bharat Express

‘बुमराह है साइंस मैन’: हरभजन सिंह ने Bumrah की घातक गेंदबाजी पर सईद अजमल का उड़ाया मजाक, देखें वायरल वीडियो

बुमराह की शानदार गेंदबाजी पर कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल का मजाक उड़ाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Bumrah is a science man, IND vs AUS 3rd Test, Harbhajan Singh mocked Saeed Ajmal

हरभजन सिंह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन बारिश के कारण केवल 80 गेंदों का खेल ही हो सका था लेकिन दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. उन्होंने शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को पवेलियन भेज दिया.

बुमराह की इस शानदार गेंदबाजी पर कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल का मजाक उड़ाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हरभजन ने उड़ाया अजमल का मजाक

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए सईद अजमल के पुराने वायरल वीडियो का जिक्र किया.

उन्होंने कहा, “बुमराह है साइंस मैन. मैंने अजमल का एक वीडियो देखा था, जिसमें वह उस्मान ख्वाजा से कह रहे थे, ‘साइंस क्या है मैन, साइंस इज ए मैन.’ अब मैं कह रहा हूं कि बुमराह इज साइंस. जहां साइंस फेल होती है, वहां बुमराह शुरू होते हैं.”

हरभजन ने आगे कहा कि बुमराह को बखूबी पता है कि गेंद कहां डालनी है. उन्होंने बुमराह की कला को विज्ञान से भी आगे बताया.

मैदान पर बुमराह का कमाल

जसप्रीत बुमराह ने शानदार शुरुआत करते हुए ख्वाजा (21) को पवेलियन भेजा. इसके बाद नाथन मैकस्वीनी को भी चलता किया.

हरभजन ने इस पर कहा, “हम बुमराह की ही बात कर रहे थे और उन्होंने फिर से करिश्मा कर दिखाया. यह इंसान अद्भुत है और यही असली साइंस है.”

अजमल का वायरल वीडियो

गौरतलब है कि सईद अजमल का साइंस पर आधारित एक वीडियो पहले ही चर्चा का विषय बना हुआ है. उस वीडियो में वह उस्मान ख्वाजा के साथ विज्ञान को लेकर मजाक कर रहे थे. हरभजन ने उसी वीडियो का संदर्भ लेते हुए बुमराह की तारीफ और अजमल का मजाक किया.

जसप्रीत बुमराह की इस शानदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया. लेकिन ट्रेविस हेड ने एक बार फिर शतक जड़कर भारत को बैकफुट पर ला दिया है. हेड और स्टीव स्मिथ ने टी से पहले तक 100 रनों से ऊपर की साझेदारी कर ली थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read