महेंद्र सिंह धोनी (सोर्स- सोशल मीडिया)
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है. 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. ऑक्शन में कई देशों के खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. वहीं ऑक्शन से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
शहजाद की फिटनेस को लेकर धोनी ने कही थी बड़ी बात
क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी फिटनेस उतनी अच्छी नहीं है लेकिन उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. ऐसे खिलाड़ियों ने अपने देश की टीम के लिए शानदार क्रिकेट खेला है. वैसे ही खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजान हैं. शहजाद में आईपीएल में खेलने को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ी बात कही थी.
ये भी पढ़ें- WC 2023: वर्ल्ड कप में इस्तेमाल की गई पिच कैसी थी? ICC ने जारी की पिच की रेटिंग
आईपीएल खेलना चाहते थे मोहम्मद शहजाद
मोहम्मद शहजाद इंडिया प्रीमियर लीग खेलना चाहते थे. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि मोहम्मद शहजाद अगर अपना वजन 20 किलो कम कर लेगें तो वह उनको आईपीएल खेलने के लिए बुलाएंगे. सहजाद ने अफगानिस्तान के लिए 84 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2727 रन बनाए हैं. जिसमें 6 शतक शामिल है. इसके अलावा वह 73 टी20 मैच भी खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2048 रन बनाए हैं.
धोनी ने मजाकिया अंदाज में दी थी प्रतिक्रिया
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने बताया कि ये वाकया एशिया कप 2018 के दौरान की है. जब टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. हालांकि, ये मैच ड्रॉ रहा था. उस समय टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. मैच के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान असगर की धोनी के साथी काफी देर तक बातचीत हुई थी. इस दरान दोनों के बीच मोहम्मद शहजाद को लेकर भी बातचीत हुई थी. जिसको धोनी ने मजाकिया अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.