Bharat Express

INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को मिली हार, 38 रन से मिली शिकस्त

इंग्लैंड की महिला टीम ने पहले टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 38 रन से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों देशों के बीच ये मुकाबला खेला गया.

Team India

भारतीय महिला टीम (सोर्स- X)

INDW vs ENGW: भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है. सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार 6 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें इंग्लैंड की महिला टीम ने 38 रन से जीत दर्ज की. भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई और टीम को 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड ने बनाए 197 रन

इंग्लैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए. नेट साइवर ब्रंट और डैनी व्याट ने अर्धशतकीय पारी खेली. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ब्रंट ने 77 रनों की पारी खेली. वहीं व्याट ने भी  तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 47 गेंदों में 75 रन बनाए. इसके अलावा छठे क्रम पर एमी जोन्स ने 9 गेंदों में 23 रनों की तेज पारी खेली.

भारत को 38 रन से मिली हार

टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को तीसरे ही ओवर में 20 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली. इशके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 रन ऋचा घोस ने 21 रन, कनिका अहुजा ने 15 रन और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया. इस तरह से पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी और 38 रन से मैच को गंवाना पड़ा. इंग्लैंड की टीम ने 0-1 से बढ़त बना ली है.

भारतीय महिला टीम

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, सैका इशाक.

ये भी पढ़ें- INDW vs ENGW: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

इंग्लैंड की महिला टीम

डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नेट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माहिका गौर.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read