फाफ डु प्लेसिस (सोर्स- आईसीसी)
Faf du Plessis: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अगले साल होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर विचार कर रहे हैं. साल 2021 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के साउथ अफ्रीका के लिए खेलने के बाद से डु प्लेसिस ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. वाइट गेंद फॉर्मेट में उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2020 के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ केप टाउन में टी20 सीरीज में खेला था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में डु प्लेसिस करेंगे वापसी
39 वर्षीय फाफ डु प्लेसिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होने के बाद से घरेलू स्तर पर खेल रहे हैं. इसके साथ ही वह आईपीएल में भी खेल रहे हैं. हाल के दिनों में डु प्लेसिस ने घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में डु प्लेसिस शुभमन गिल के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उन्होंने 14 पारियों में 730 रन बनाए थे.
Will we see Faf du Plessis back for the Proteas in the USA and the West Indies?
The 39-year-old is ready should he be called upon 👀
More 👉 https://t.co/4yH9d43K5V pic.twitter.com/GdXSQHnea7
— ICC (@ICC) December 6, 2023
ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, बाहर हो सकता है यह स्टार खिलाड़ी!
फाफ डु प्लेसिस का इंटरनेशनल करियर
फाफ डु प्लेसिस के इंटरनेशन करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 69 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 118 इंनिंग में उन्होंने कुल 4163 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में डु प्लेसिस के नाम 10 शतक और 21 अर्धशतक है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन है. वहीं वनडे क्रिकेट में फाफ डु प्लेसिस ने 143 मैचों के 136 पारियों में 5507 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 12 शतक औऱ 35 अर्धशतक दर्ज है. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 185 रन है. जबकि, उन्होंने 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसकी 50 इनिंग में उनके नाम 1528 रन दर्ज है. टी20 में उनके नाम एक शतक और दस अर्धशतक दर्ज है. टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 119 रन है.