भारत ने नेपाल को हराया (सोर्स-एक्स)
Asia Cup U-19 IND vs NEP: दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में मंगलवार को भारत ने नेपाल को दस विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 9.1 ओवर की गेंदबाजी की और 13 देकर सात विकेट चटकाए. 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
In a resounding victory, India-U19 triumphed over Nepal-U19 by 10 wickets, effortlessly achieving the target, showcasing an outstanding display of skill and dominance on the ground today.#ACCMensU19AsiaCup #ACC pic.twitter.com/R7pPvdeGxD
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 12, 2023
52 रन पर नेपाल की टीम ऑल आउट
भारत के खिलाफ मैच में नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 52 रन पर ऑलआउट हो गई. राज निंबानी ने 13 रन देकर 7 विकेट झटके. नेपाल की टीम 22.1 ओवर में काफी संघर्ष करते हुए 52 रन बना पाई. इसके जवाब में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 7.1 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया.
Raj Limbani achieves a remarkable milestone, scalping 7 wickets for just 13 runs in a stellar performance, delivering it in just 9.1 overs.#ACCMensU19AsiaCup #ACC pic.twitter.com/jXmbM6G7eC
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 12, 2023
राज लिंबानी ने झटका 7 विकेट
भारतीय अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज राज लिंबनी ने नेपाल के 7 खिलाड़ियों को चलता किया. लिंबानी ने 9.1 ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 13 रन देकर सात विकेट झटके. राज लिंबानी ने नेपाल के दीपक बोहरा, उत्तम थापा मागर, कप्तान देव खनाल, दीपक डुमरे, दीपक बहारा, सुबाष भंडारी, हेमंत धानी को आउट किया. लिंबानी ने घातक गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
बता दें कि भारत ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा दिया था. वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों आठ विकेट से हार मिली. अब तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दस विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- IPL Auction 2024: अगले सीजन से पहले ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें किस टीम के पर्स में है कितने पैसे
अंडर 19 भारतीय प्लेइंग इलेवन
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, उदय सहारन (कप्तान), सचिन दास, प्रियांशू मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीश, सौमी पांडे, मुरुगन अभिषेक, आराध्य शुक्ला, राज लिंबानी.
नेपाल अंडर 19 प्लेइंग इलेवन
दीपक बोहरा, अर्जुन कुमल, उत्तम मगर, देव खनल (कप्तान), गुलशन झा, दीपक डुमरे, दीपक बोहरा, दीपेश कंडेल, सुभाष भंडारी, आकाश चंद, हेमंत धामी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.