Bharat Express

IPL 2024 के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी RCB की प्लेइंग 11, इन दिग्गजों को टीम में किया शामिल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है.

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (फोटो- एक्स)

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. जिसमें कई दिग्गजों को जगह दी है. उन्होंने कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी हमेशा से मजबूत रही है. इस समय आरसीबी में कई सारे दिग्गज बल्लेबाज हैं. इस सीजन में भी आरसीबी के पास कई दिग्गज बल्लेबाज हैं. इसके अलावा आरसीबी के पास कई धूरंधर ऑलराउंडर और गेंदबाज भी हैं.

आकाश चोपड़ा ने चुनी प्लेइंग इलेवन

आरसीबी के लिए आकाश चोपड़ा ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी है. उसमें ओपनर के तौर पर कप्तान फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली को रखा है. तीसरे नंबर पर उन्होंने कैमरन ग्रीन पर रखा है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने ट्रेड के माध्यम से मुंबई इंडियंस से हासिल किया था. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार और उसके बाद पांचवें नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल को रखा है. विकेटकीपर के रूप में आकाश चोपड़ा ने दिनेश कार्तिक और अनुज रावत में से किसी एक को चयन की बात कही है.

ऑलराउंड के रूप में पूर्व क्रिकेटर ने मनोज भांडगे को रखा है. वहीं गेंदबाजी के रूप में आकाश चोपड़ा ने स्पिनर के रूप में कर्ण शर्मा का चयन किया है. जबकि, तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और लॉकी फर्ग्यूसन का चयन किया है. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर विकजकुमार व्यस्क को रखा है. जबकि, बल्लेबाजी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अनुज रावत का प्रयोग करने की बात कही है.

आईपीएल 2024 के लिए आकाश चोपड़ा की ओर से चुनी गई आरसीबी की प्लेइंग 11

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मनोज भांडगे, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, आकाशदीप.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 के लिए भारत लौटे विराट कोहली, अकाय के जन्म के बाद खेलेंगे पहला मैच

IPL 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने लॉन्च की नई जर्सी, मेट्रो से जुड़ा है डिजाइन

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read