Bharat Express

BCCI के Central Contract में किस राज्य के सबसे खिलाड़ियों को मिली जगह, देखें लिस्ट

बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में किस राज्य के कितने खिलाड़ी को जगह मिली है? आइए आपको बताते हैं.

Team India

भारतीय टीम (फोटो- BCCI)

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की चर्चाएं हर तरफ हो रही है. इसकी बड़ी वजह है कि कई बड़े खिलाड़ी को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है और नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है. जिस पर काफी बहस हो रही है. क्या आप जानते हैं कि बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में किस राज्य के कितने खिलाड़ी को जगह मिली है? आइए आपको बताते हैं.

किस राज्य से कितने खिलाड़ियों को मिली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सबसे ज्यादा खिलाड़ी महाराष्ट्र राज्य से हैं. जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव तक का नाम शामिल है. मुंबई से रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, जितेश शर्मा.

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उत्तर प्रदेश के भी कई खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल.

इसके अलावा राजस्थान के रवि बिश्नोई, केरल से संजू सैमसन, बिहार से मुकेश कुमार, पंजाब से अर्शदीप सिंह, आंध्र प्रदेश से केएस भरत, कर्नाटक से केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा, उत्तराखंड से ऋषभ पंत, मध्य प्रदेश से रजत पाटीदार और आवेश खान, गुजरात से अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, तेलंगाना से मोहम्मद सिराज और दिल्ली से विराट कोहली का नाम है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024: LSG ने ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को दिया झटका, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को बनाया उपकप्तान

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को मिला पूर्व कोच का साथ, बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर दिग्गज ने दिया बयान

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read