Bharat Express

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 480 रन, दो दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया की सधी हुई शुरुआत

Ahmedabad Test: ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट की पहली पारी में 480 रन पर ऑलआउट हो गई है.

IND vs AUS

टीम इंडिया- (फोटो- @ICC/ ट्विटर)

India vs Australia 4th Test LIVE Score Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (180 रन) और कैमरन ग्रीन (114 रन) की शानदार साझेदारी मे टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट. जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल ख्तम होने तक सधी शुरुआत की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 36 रन है.

भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर जहां पहले तीन टेस्ट में बल्लेबाजों का क्रीज पर रहना मुश्किल था वहीं अहमदाबाद की पिच अलग दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और अब बारी भारतीय बल्लेबाजों की है. क्योंकि टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read