Bharat Express

IND vs ENG 4th T20: प्लेइंग-11 में नहीं था नाम, Harshit Rana की बीच मैच हुई एंट्री; भारत की जीत में निभाई अहम भूमिका

पुणे टी20 में हर्षित राणा की अचानक एंट्री हुई और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन का विकेट लेकर तहलका मचा दिया.

Harshit Rana

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शुरुआती प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन मुकाबले के दौरान हर्षित को खेलने का मौका मिल गया. यह हर्षित का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच रहा. उन्होंने डेब्यू पर ही शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही ओवर में लियम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेज दिया.

हर्षित को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में शिवम दुबे की जगह टीम में शामिल किया गया. दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान शिवम दुबे को सिर पर चोट लग गई थी. आखिरी ओवर में जेमी ओवर्टन की गेंद उनके सिर पर जा लगी. इसके बाद मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत हर्षित को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया.

डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन

अपने डेब्यू मैच में हर्षित राणा ने जबरदस्त गेंदबाजी की. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को आउट कर दिया. इस विकेट के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार एंट्री की. इसके बाद उन्होंने मैच के 16वें ओवर में जैकब बेथल को कैच आउट कराया फिर 19वें ओवर में जेमी ओवरटन को क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने मैच में कुल 4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 33 रन खर्च कर 3 विकेट झटके. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

चौथे टी20 मैच के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा (कन्कशन सब्सटीट्यूट).

इंग्लैंड टीम: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.


ये भी पढ़ें- भारत सरकार ने 9वें एशियन विंटर गेम्स 2025 में भारतीय दल की भागीदारी को दी मंजूरी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read