Bharat Express DD Free Dish

IND VS ENG TEST : शुभमन गिल का शतक, पहले दिन भारत ने पांच विकेट खोकर 310 रन बनाए

IND VS ENG TEST : भारत के लिए पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल उतरे. राहुल फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए करुण नायर ने 31 रन की पारी खेली.

ind vs eng test

IND VS ENG TEST: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर पांच विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए. कप्तान शुभमन गिल में लगातार दूसरा शतक लगाया. वह 114 रन पर नाबाद हैं. उनके साथ रवींद्र जडेजा 41 रन पर खेल रहे हैं.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल उतरे. राहुल फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए करुण नायर ने 31 रन की पारी खेली. नायर दूसरे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 80 रन की साझेदारी की. नायर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने का मौका चूक गए.

गिल और जायसवाल ने की 66 रनों की साझेदारी

भारतीय कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. गिल ने जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की. जायसवाल शतक का मौका चूक गए. टीम का स्कोर जब 161 रन था, उस समय जायसवाल 87 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी को हर माह देने होंगे इतने लाख रुपये. जानिए कितना है शमी का नेटवर्थ ?

पंत 25 रन बनाकर हुए आउट

जायसवाल के आउट होने के बाद गिल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. टीम का स्कोर जब 208 था, उस समय पंत 25 रन बनाकर आउट हुए. नितीश कुमार रेड्डी भी जल्द ही पांचवें विकेट के रूप में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए.

गिल और जडेजा ने संभाली कमान

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने इसके बाद कोई नुकसान भारतीय टीम को नहीं होने दिया. गिल अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया. गिल 216 गेंद में 12 चौके की मदद से 114 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ रवींद्र जडेजा 67 गेंद में पांच चौके की मदद से 41 रन पर नाबाद हैं. दोनों के बीच 99 रन की साझेदारी हो चुकी है. अगर भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को दूसरे दिन भी अपनी पारियों को विस्तार देना होगा.

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो, ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिए.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read