Bharat Express

WTC Final: पहले मिली हार अब लगा जुर्माना, टीम इंडिया के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन

IND vs AUS: गिल के अलावा टीम इंडिया को भी मैच फीस का एक रुपया तक नहीं मिलेगा.

IND vs AUS

Photo-BCCI (@BCCI) /Twitter

WTC Final, IND vs AUS: शुभमन गिल और भारतीय क्रिकेट टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 209 रनों से हारने के बाद रोहित शर्मा और उनकी पूरी टीम पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा भारी जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच फीस का पूरा जुर्माना लगाया गया है. रोहित एंड कंपनी को लक्ष्य से पांच ओवर कम होने का दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है. ऑस्ट्रेलिया को भी चार ओवर कम होने के कारण मैच फीस का 80 प्रतिशत फाइन लगा है.

ऑस्ट्रेलिया की भी धीमी ओवर गति

भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को भी धीमी ओवर गति के लिए फाइन किया गया है. ऑस्ट्रेलिया टीम निर्धारित समय में 4 ओवर कम डाले थे. इसके लिए टीम के खिलाड़ियों का 80 प्रतिशत मैच फीस काट लिया गया है. भारतीय कप्तान रोहित और ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने अपनी गति मान ली. इसकी वजह से कोई सुनवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार पर दिग्गजों के आए रिएक्शन, यूजर्स ने भी निकाली भड़ास, जानें किसे बताया जिम्मेदार

 

शुभमन गिल को मिली बड़ी सजा

शुभमन गिल की पूरी मैच फीस तो कटी ही है. उसके अलावा 15 फीसद जुर्माने के तौर पर और भरने पड़ेंगे. मतलब इस युवा भारतीय ओपनर पर कुल मिलाकर मैच फीस का 115 फीसद फाइन लगा है. इसकी वजह है आईसीसी से पंगा लेना. दरअसल, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की दूसरी पारी में शुभमन गिल के विवादित विकेट पर खूब चर्चा हुई. वहीं, शुभमन गिल ने अंपायर के फैसले को टारगेट करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया था जिसके लिए उनके खिलाफ यह एक्शन लिया गया है.

Also Read