Bharat Express

IND vs PAK: बदल गई महामुकाबले की तारीख, World Cup में अब इस दिन होगी भारत-पाक के बीच भिड़ंत

ICC World Cup 2023 Schedule: नए शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया के दो मुकाबलों की तारीख बदली गई है. नीदरलैंड के खिलाफ 11 नवंबर को होने वाला भारत का अंतिम लीग मैच अब बेंगलुरू में 12 नवंबर को खेला जाएगा.

ICC World cup 2023

भारत-पाक मैच के दौरान विराट कोहली

ICC World Cup 2023 Schedule: ICC विश्व कप 2023 का भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए टूर्नामेंट के नौ मैचों का शेड्यूल बदलने का ऐलान किया. नए शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया के दो मुकाबलों की तारीख बदली गई है. नीदरलैंड के खिलाफ 11 नवंबर को होने वाला भारत का अंतिम लीग मैच अब बेंगलुरू में 12 नवंबर को खेला जाएगा.

नए शेड्यूल के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड के तीन-तीन मैच का कार्यक्रम भी बदला गया है. इसके पहले मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच एक दिन पहले खेला जाएगा. इसमें कहा गया था कि सुरक्षा एजेसियों ने 15 अक्टूबर को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है क्योंकि यह नवरात्रि का पहला दिन होगा.

9 मैचों का बदला शेड्यूल

वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में 14 अक्टूबर को होने वाला इंग्लैंड का मैच अब 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को पर्याप्त समय देने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 11 अक्टूबर को होने वाला उसका मैच अब 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसी दिन इंग्लैंड को धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि मैच खेलना था लेकिन अब यह मैच सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच अब 12 नवंबर की जगह 11 नवंबर को खेला जाएगा. 12 नवंबर को काली पूजा है जो बंगालियों के लिए दुर्गा पूजा के बाद दूसरा सबसे बड़ा हिंदू त्योहार है और कोलकाता पुलिस ने मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करने को लेकर अंदेशा जताया है.

ये भी पढ़ें: T20 सीरीज में हार का खतरा! Team India की आज ‘अग्निपरीक्षा’, जीतना होगा 3rd मुकाबला, इस धाकड़ बल्लेबाज को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 14 अक्टूबर को दिन में होने वाला न्यूजीलैंड का मैच अब 13 अक्टूबर को खेला जाएगा और यह दिन-रात्रि मुकाबला होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब लखनऊ में एक दिन पहले 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. किसी भी मैच के स्थल में बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी. वहीं भारत के मैचों के टिकट 30 अगस्त से तीन सितंबर तक उपलब्ध होंगे जबकि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर को खरीदे जा सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read