Bharat Express

IND vs AFG: T20 World Cup 2024 से पहले टीम इंडिया आखिरी मैच, कप्तान रोहित शर्मा बनाया ये खास प्लान

भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरे मैच में पहले इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने प्रेस को संबोधित किया और मैच को लेकर कई अहम जानकारी दी.

Arshdeep Singh

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह

India vs Afghanistan 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस समय भारतीय टीम दो मैचों में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई हुई है. अब आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज कर 3-0 से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने प्रेस को संबोधित किया और तीसरे मैच को लेकर कई अहम जानकारी दी.

T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी मैच

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बताया कि भारत इस मैच को जीतने के लिए नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अपनी तैयारी को परखना चाहेगी. इस मैच को भारतीय टीम एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर खेलेगी.

अफगान टीम को कम स्कोर पर रोकने की रणनीति

अर्शदीप सिंह ने आगे बताया कि तीसरे टी20 मैच में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जिनको पीछले दो मैच में नहीं खिलाया गया है. अब भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी तैयारियों को परखने के लिए ये आखिरी मौका है. अर्शदीप सिंह ने कहा कि इस मैच में भी हमारी रणनीति अफगानिस्तान को कम स्कोर पर रोकने की होगी.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: बेंगलुरु में किंग कोहली रचेंगे इतिहास! T20I में बनाएंगे रिकॉर्ड

क्या भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?

बता दें कि अफहानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में पहले मुकाबले में खेलने वाले दो खिलाड़ियों को बाहर किया गया था. शुभमन गिल की जगह पर यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा की जगह पर विराट कोहली को शामिल किया गया था. अब तीसरे टी20 मैच में एक बार फिर से भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भारत का ये आखिरी टी20 मुकाबला है. ऐसे में वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ तीसरे मैच में उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं, जिन्हें पिछले दो मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. इस मैच को भारतीय टीम एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर देख रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read