भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (सोर्स- बीसीसीआई)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार तीन दिसंबर को खेला जाना है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों देशों के बीच ये मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में पहले से ही कब्जा जमाए हुए हैं. भारत की कोशिश होगी कि आज के मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करे. लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना इतना आसान नहीं होने वाला है. आईए जानते हैं दोनों टीमें के आंकड़े और रिकॉर्ड्स.
चिन्नास्वामी में कंगारू टीम को हराना आसान नहीं
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम आज तक एक भी मैच नहीं हारी है. इस मैदान पर कंगारू टीम अब तक दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. वहीं इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को भी हराया है. वहीं भारत इस मैदान पर कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ दो मैचों में भारत को जीत मिली है. वहीं तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बाद शुभमन गिल को मिला बड़ा सम्मान, स्पोर्ट्स लीडर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजे गए
दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए हैं 30 मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैचों की बात करें तो दोनों देशों के बीच अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से 18 मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जबकि 11 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच बिना नतीजे का रहा है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन बेहरेनडॉर्फ, ट्रेविस हेड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, एरॉन हार्डी, बेन मैकडरमॉट, मैथ्यू वेड ( कप्तान और विकेटकीपर), जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.