Bharat Express

INDW vs AUSW: सुपर ओवर में भारत की जीत, टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

भारत ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की और 1 विकेट खोकर 20 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. ऑस्ट्रेलिया ने सुपर ओवर में 16 रन ही बनाए.

IND W vs AUS W

Photo- BCCI Women (@BCCIWomen)/ Twitter

IND W vs AUS W T20I Highlights: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई. दोनों टीमों के धुरंधर बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को जमकर धोया. फैंस के लिए सबसे खास रहा कि इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर से निकला जहां भारतीय महिला टीम ने बाजी मारी. बता दें, ये ऑस्ट्रेलिया की इस साल की पहली टी20 हार है.

सुपर ओवर में भारत की जीत

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत के खिलाफ 188 रनों का लक्ष्य रखा. बेथ मूनी और ताहलिया मैक्ग्रा के नाबाद अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 187 रन बनाए. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने एक विकेट हासिल किया. जवाब में भारतीय टीम ने इतने ही रन 20 ओवर में बनाए. इस मैच में टीम इंडिया ने पहली बार सुपर ओवर खेला जहां भारत ने जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: Georgina Rodríguez: पुर्तगाल की हार के बाद भड़की रोनाल्डो की पार्टनर, पूछा ये सवाल ?

ऐसा रहा मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने भारत को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में महज एक विकेट खोकर 187 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए ये लक्ष्य आसान नहीं होने वाला था. मगर स्मृति मांधना (79 रन) ने एक बार फिर शानदार पारी खेली, जिसके बाद ऋचा घोष (नाबाद 26) की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने भी 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 187 रन ही बनाए.

यानि मैच टाई हो गया जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया. रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोमांच अपने चरम पर था. टीम इंडिया ने सुपर ओवर में ये जीत हासिल की और पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. हालांकि, सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए भारतीय महिला टीम को अभी काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि मेहमान ऑस्ट्रेलिया इन दिनों शानदार फॉर्म में है. वहीं इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम कमबैक के इरादे से मैदान में उतरेगी.

सुपर ओवर का रोमांच

टीम इंडिया ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की. 6 गेंद में भारत ने एक विकेट गंवाया और 20 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 16 रन ही जोड़ सकी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read