Bharat Express

INDW vs AUSW: 6 गेंद में टीम इंडिया ने बनाए 20 रन, मांधना- रिचा ने कंगारुओं के जबड़े से छीनी जीत

INDW vs AUSW: 5 बार की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने चारो खाने चित किया है. 20-20 ओवर के खेल के बाद दोनों टीमों का स्कोरबराबर रहा. जिसके बाद 1-1 ओवर के सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की.

INDW vs AUSW

Photo- BCCI Women (@BCCIWomen) / Twitter

IND W vs AUS W: पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देते हुए मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने इंडियन विमेंस के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा. मैच का फर्स्ट हाफ पूरी तरह भारत के खिलाफ रहा क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए. बेथ मूनी (नाबाद 82) और ताहलिया मैक्ग्रा (नाबाद 70) ने दूसरे विकेट के लिए 158 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 187 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. जो एक रिकॉर्ड पार्टनरशिप है. यहां से मुकाबले में भारत बैकफुट पर था लेकिन स्मृति मांधाना के मैजिक शो के बाद टीम ने मैच पर पकड़ बनाई जिसे अंजाम दिया रिचा घोष की छोटी मगर तूफानी पारी. नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 19 साल की ऋचा 13 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहीं. 20 ओवर के खले में भारत ने भी 187 रन ही बनाए और मैच का नतीजा फिर सुपर ओवर से निकला जहां भारत ने बाजी मारी.

ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच

पहले भारत की बल्लेबाजी, बनाए 20 रन

-पहली गेंद – हीदर ग्राहम की बॉल पर ऋचा ने छक्का लगाया

-दूसरी गेंद- ऋचा घोष OUT

-तीसरी गेंद- हरमनप्रीत कौर ने 1 रन लिया

-चौथी गेंद- स्मृति मंधाना ने चौका जड़ा

-पांचवीं गेंद- स्मृति मंधाना ने सिक्सर लगाया

-छठी गेंद- स्मृति मंधाना ने 3 रन लिए

ये भी पढ़ें: Georgina Rodríguez: पुर्तगाल की हार के बाद भड़की रोनाल्डो की पार्टनर, पूछा ये सवाल ?

ऑस्ट्रेलिया ने सुपर ओवर में बनाए 16 रन

-पहली गेंद – रेणुका सिंह की गेंद पर एलिसा हीली ने चौका मारा

-दूसरी गेंद-  एलिसा हीली ने 1 रन लिया

-तीसरी गेंद- एश्ले गार्डनर का विकेट

-चौथी गेंद- ताहलिया मैक्ग्रा ने 1 रन लिया

-पांचवीं गेंद- एलिसा हीली ने चौका जड़ा

-छठी गेंद- एलिसा हीली ने सिक्सर लगाय…

एक नजर में मैच के रिकार्ड्स..

-भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में सबसे बड़ा टोटल

-मूनी-मैग्राथ के बीच नाबाद 158 रनों की साझेदारी

-भारत ने सबसे बड़ा स्कोर चेज किया

बता दें, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत दौरे पर है. भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं और सीरीज 1-1 से बराबर है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read