सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स (फोटो- X)
IPL 2024, SRH vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज (05 अप्रैल) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7 बजे टॉस होगा. दोनों टीमें आज अपना चौथा मैच खेलने के लिए उतरेगी. हैदाराबाद को अब तक दो मैच में हार और एक मैच में जीत मिली है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को दो मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
हेड टु हेड आंकड़े में सीएसके आगे
दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड आंकड़े की बात करें तो इसमें चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी है. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मैच खेले गए हैं. जिसमें 14 मैच में सीएसके और 5 मुकाबले में हैदराबाद को जीत मिली है. इधर, एसआरएच के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों के आंकड़े की बात करें तो यहां पर दोनों टीमों के बीच 4 बार आमने-सामने हुई है. जिसमें दोनों टीमों को दो-दो बार जीत मिली है.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच सपाट है और यहां पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलते हैं. आईपीएल में अब तक इस मैदान पर 72 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 32 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. वहीं 40 मैच में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीती है.
दोनों टीमों के टॉप स्कोरर और विकेट टेकर खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप स्कोरर बल्लेबाजी की बात करें तो वो हेनरिक क्लासेन हैं. जिन्होंने अब तक खेले गए 3 मैच में दो अर्धशतक की मदद से 167 रन बनाए हैं. वहीं टॉप विकेट टेकर गेंदबाज की बात करें तो टीम के कप्तान पैट कमिंस अब तक तीन मैच में 4 विकेट झटके हैं. इधर, चेन्नई के टॉप स्कोरर बल्लेबाज शिवम दुबे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैच में एक अर्धशतक की मदद से 103 रन बनाए हैं. वहीं टॉप विकेट टेकर गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान है. उन्होंने तीन मैच में 7 विकेट चटाकाए हैं और इस समय पर्पल कैप उन्हीं के पास है. हालांकि, आज के मैच में उनके खेलने की संभावना कम है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, ऐडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल सदम, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान) जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे.
इम्पैक्ट प्लेयर- उमरान मलिक.
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा.
इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.