जेम्स एंडरसन (फोटो- England Cricket)
James Anderson Last International Match: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉड्स में 10 जुलाई से शुरु हुए पहला टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने इनिंग और 114 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई ली. एंडरसन ने आखिरी मैच में 4 विकेट चटकाए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट के साथ अपने करियर का समापन किया. टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हे विदाई दी.
From a career that felt endless comes a legacy that will be timeless 👏 pic.twitter.com/ufmI2qCbkh
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
लॉड्स में डेब्यू और उसी मैदान पर किया अलविदा
41 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में लॉड्स के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने 188 टेस्ट मैच खेला. एंडरसन से ज्यादा टेस्ट मैच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज और ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं. तेंदुलकर के नाम पर 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं.
Jimmy’s family and the whole of Lord’s rise to applaud a true legend of the game 🥰
They don’t make ’em like Jimmy Anderson anymore ❤️ pic.twitter.com/seXVMuFQhG
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
एंडरसन ने धर्मशाला में लिया था 700वां टेस्ट विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच इस साल के शुरुआत में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैंच में धर्मशाला में जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव का विकेट चटकाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे किए थे. जेम्स एंडरसन ने 194 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. जिसमें उनके नाम क्रमश: 269 और 18 विकेट दर्ज है. इसके अलावा एंडरसन के नाम इंटरनेशन क्रिकेट में बल्ले से 1627 रन भी दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रन दर्ज है.
Jimmy Anderson’s final ever Test wicket, set to the Titanic music – because why not? 😭 pic.twitter.com/emkeanKMBQ
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
एंडरसन को इस खिलाड़ी से लगता था डर
एक स्पोर्टस चैनल से बातचीत करते हुए जेम्स एंडरसन ने खुलासा किया की भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं. एंडरसन ने कहा कि सचिन के खिलाफ उनके पास कोई गेम प्लान नहीं होता था. उनके खिलाड़ी गेंद फेंकना सबसे कठिन था. दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा कि उनके खिलाफ एक भी गेंद खराब नहीं डाली जा सकती थी. वे टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी थे और भारत में उनका विकेट लेने पर खेला का माहौल बदल जाता था. एंडरनस ने सचिन तेंदुलकर को 9 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 12 बार आउट किया है.
Goodbye’s don’t come any harder ❤️ pic.twitter.com/UfbkFdyEe3
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
ऐसा कारनाम करने वाले बने इकलौते क्रिकेटर
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल और भारत के चेतेश्वर पुजारा को 11-11 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है. कंगारू टीम के डेविड वॉर्नर को 10 बार, माइकल क्लार्क को 9 बार और टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली को 7 बार चलता किया है. एंडरसन अपने टेस्ट करियर में 100 टेस्ट मैच इंग्लैंड की धरती पर खेले हैं. वह घरेलू मैदान पर 100 टेस्ट मैच खेलेने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.
टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड
मैच- 188
विकेट- 704
औसत- 26.45
स्ट्राइक रेट- 56.8
इकोनॉमी रेट- 2.79
इनिंग में बेस्ट प्रदर्शन- 7/42
मैच में बेस्ट प्रदर्शन- 11/71
इनिंग में पांच विकेट हॉल- 32 दफा
मैच में 10 विकेट हॉल- 3 दफा
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच खिलाड़ी
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 1992 से 2010 के बीच 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) 1992 से 2007 के बीच 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 2003 से 2024 के बीच 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत) 1990 से 2008 के बीच 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 2007 से 2023 के बीच 167 टेस्ट मैच में 604 विकेट
ये भी पढ़ें- 3, 4, 0, 2, 4… पिछली 5 पारियों में 5 का आंकड़ा भी नहीं छू सके बेन स्टोक्स
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.