Bharat Express

IPL के मौजूदा सीजन में गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों ने ज्यादा तेजी से की है प्रगति: क्लूसनर

लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच लांस क्लूसनर ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में टीमों के लगातार बड़े स्कोर बनाने के लिए बल्लेबाजों की तेजी से हुई प्रगति को श्रेय दिया.

Lance Klusener

लांस क्लूजनर (फोटो- सोशल मीडिया)

Lucknow: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कोच लांस क्लूसनर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में टीमों के लगातार बड़े स्कोर बनाने के लिए बल्लेबाजों की तेजी से हुई प्रगति को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज मौकों का पूरा फायदा उठा रहे हैं. इस आईपीएल में टीमें 200 और 250 रन का स्कोर आसानी से बना ले रही हैं.

बल्लेबाजों ने की ज्यादा तेजी से प्रगति

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आल राउंडर का मानना है कि गेंदबाजों का अंतिम ओवरों में साधारण प्रदर्शन भी बल्लेबाजों को तेजी से रन जुटाने में मदद कर रहा है. क्लूसनर ने शनिवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स को राजस्थान रॉयल्स से मिली सात विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी प्रदर्शन को देखो तो मुझे लगता है कि यह बहुत निराशाजनक रहा है. टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी नहीं हुई.’’

बल्लेबाज मौकों का उठा रहे फायदा

लांस क्लूसनर ने आगे कहा कि, ‘‘काफी साधारण गेंदबाजी हुई है और इन दिनों बल्लेबाज इतना अच्छा कर रहे हैं, वे मिले मौकों का पूरा फायदा उठा रहे हैं. शायद इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज काफी तेजी से सुधार कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि पिच सपाट हो रही हैं। मैंने काफी स्विंग भी नहीं देखी.’’

ऐसा रहा मैच का हाल

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. राजस्थान की ओर से संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने तूफानी पारी खेली थी. राजस्थान पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: बड़े स्कोर बनाने में कामयाब, अब टारगेट का पीछा करने में सफलता चाहिये: विटोरी

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read