Bharat Express

IPL 2024: बड़े स्कोर बनाने में कामयाब, अब टारगेट का पीछा करने में सफलता चाहिये: विटोरी

Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल 2024 का सीजन अब तक शानदार रहा है. टीम ने अब तक खेले गए 8 मैचों में से 5 मैच में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है.

Daniel Vettori

डेनियल विटोरी (फोटो- SRH)

Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल 2024 का सीजन अब तक शानदार रहा है. टीम ने अब तक खेले गए 8 मैचों में से 5 मैच में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि उनकी टीम आईपीएल के इस सत्र में बड़े स्कोर बनाने में कामयाब रही है, लेकिन अब टारगेट का पीछा करने में सफलता हासिल करना जरूरी है.

पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है SRH

सनराइजर्स आठ में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. पांच में से चार मैचों में उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए सफलता पाई. विटोरी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से 35 रन से मिली हार के बाद कहा,‘‘ हम बड़े स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं लेकिन अब लक्ष्य का पीछा बेहतर ढंग से करना होगा.’’ इस सत्र में तीन बार 250 से अधिक स्कोर बना चुकी टीम को आरसीबी के खिलाफ मध्यक्रम की नाकामी महंगी पड़ी.

टारगेट का पीछा करते हुए जीतना जरूरी: विटोरी

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में विटोरी ने कहा कि,‘‘ पिछले 4 मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद यह हार निराशाजनक है. हमने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन हारने के बावजूद हम लक्ष्य का पीछा करने की ओर बढते दिख रहे थे. शुरूआती विकेट जल्दी गिरने का खामियाजा भुगतना पड़ा.’’ उन्होंने आगे कहा,‘‘ आईपीएल में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है और कोई मैच आसान नहीं होता. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक खेलना जरूरी होता है और ऐसे में पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाना कठिन होता है.’’

ये भी पढे़ं- T20 World Cup 2024, Yuvraj Singh: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने युवराज सिंह को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

-भारत एक्सप्रेस

Also Read