Bharat Express

ICC World Cup ENG vs NZ: मैट हेनरी ने लिया वर्ल्ड कप 2023 का पहला विकेट, जो रूट के नाम पहला अर्धशतक

ICC World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 संस्करण के पहले मैच में मैट हेनरी पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. वहीं जो रूट ने पहला फिप्टी लगाया.

Joe Root and Matt Henry

Joe Root and Matt Henry

ENG vs NZ: आईसीसी विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम मैदान पर आमने सामने है. न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इंग्लैंड की टीम मैदान पर बल्लेबाजी कर रही है. वहीं मैच शुरू होने के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी ने अपने नाम खास उपलब्धी हासिल किया. हेनरी ने टूर्नामेंट का पहला विकेट चटकाया. वहीं जो रूट के नाम पहला अर्धशतक दर्ज हुआ. रूट ने 86 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हुए.

मैट हेनरी ने लिया टूर्नामेंट का पहला विकेट

इंग्लैंड की पारी शुरू होने के बाद आठवें ओवर में टीम को पहला झटका लगा. जब मैट हेनरी ने सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को आउट कर दिया. हेनरी ने आठवें ओवर के चौथी गेंद पर 14 रन के स्कोर पर खेल रहे डेविड मलान को चलता कर दिया. हेनरी की गेंद पर मलान ने विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. इसके साथ ही मैट हेनरी के नाम टूर्नामेंट का पहला विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 ENG vs NZ LIVE Updates: इंग्लैंड का स्कोर 235-7, जो रूट 77 रन बनाकर हुए बोल्ड

जो रूट के नाम टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक

विश्व कप 2023 शुरू होने के साथ ही रिकॉर्ड बनने शुरू हो गए हैं. आज मौजूदा संस्करण के पहले दिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर बैटिंग कर रही है. पहले मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 30वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. इंग्लैंड की ओर से इस मैच में अबतक सर्वाधिक रन बनाने वाले जो रूट ही हैं.

ट्रेंट बोल्ट को मिली एक सफलता

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड को मैच के शुरुआत में कोई सफलता नहीं मिली. हालांकि, उन्हें एक सफलता हाथ लगी है. ट्रेंट बोल्ड नई गेंद से बल्लेबाज को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं. वो नई गेंद से टीम को शुरूआती सफलता दिलाते हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में वो कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा सके.

हेनरे 3 और फिलिप्स को मिली दो सफलता

मैट हेनरी को तीन और ग्लेन फिलिप्स को दो सफलता मिली है. हेनरी ने डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर और सैम करण को चलता किया. वहीं ग्लेन फिलिप्स मोईन अली और जो रूट को बोल्ड आउट किया.

Also Read