
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के समापन समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी को मंच पर नहीं बुलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट के डायरेक्टर और PCB के सीईओ सुमैर अहमद समारोह स्थल पर मौजूद थे, लेकिन उन्हें स्टेज पर नहीं बुलाया गया.
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी पहले से तय सरकारी जिम्मेदारियों के चलते दुबई नहीं गए थे. ऐसे में PCB ने अपने सीईओ को पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने भेजा था. लेकिन जब पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, तब ICC अध्यक्ष जय शाह, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और जैकेट्स दिए, लेकिन PCB अधिकारी मंच पर नहीं थे.
सूत्रों के मुताबिक, ऐसा भी हो सकता है कि PCB के सीईओ ICC अधिकारियों से समन्वय नहीं कर सके, जिसके कारण उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया. इससे पाकिस्तान, जो था, का कोई प्रतिनिधि पुरस्कार वितरण समारोह में नहीं दिखा. PCB अब इस मुद्दे को ICC के सामने उठाने की तैयारी कर रहा है.
शोएब अख्तर ने भी उठाए सवाल
पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी इस मामले पर सवाल खड़े किए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर वीडियो साझा करते हुए कहा, “भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली, लेकिन मैंने देखा कि PCB का कोई भी अधिकारी पोस्ट-मैच सेरेमनी में मौजूद नहीं था. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, फिर भी कोई प्रतिनिधि नहीं दिखा. यह मेरी समझ से परे है.”
उन्होंने आगे कहा, “ट्रॉफी देने के लिए PCB का कोई भी सदस्य क्यों नहीं था? यह बहुत अजीब बात है. यह एक वैश्विक मंच था, आपको वहां होना चाहिए था. इसे लेकर निराश महसूस कर रहा हूं.”
This is literally beyond my understanding.
How can this be done???#championstrophy2025 pic.twitter.com/CPIUgevFj9— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 9, 2025
समारोह के दौरान BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारतीय खिलाड़ियों को सफेद जैकेट और अंपायर्स को मेडल दिए, जबकि ICC अध्यक्ष जय शाह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी और भारतीय खिलाड़ियों को मेडल वितरित किए.
गौरतलब है कि भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया था. इसके बाद PCB ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकार किया, जिसके तहत भारत के मैच दुबई में आयोजित किए गए.
ये भी पढ़ें- “हमारे ब्लू बॉयज़ को हार्दिक बधाई…”, ICC Champions Trophy जीतने पर टीम इंडिया को नीता अंबानी ने दी बधाई
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.