Bharat Express

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

भारत की शीर्ष पदक उम्मीद मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक में मजबूत शुरुआत की और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में फाइनल में जगह बना ली है.

Manu Bhaker

मनु भाकर (फोटो- IANS)

Paris Olympics 2024: निशानेबाजी में भारत की शीर्ष पदक उम्मीद मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक में मजबूत शुरुआत की और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में 580-27x का स्कोर बनाकर तीसरे स्थान पर रहीं और फाइनल में जगह पक्की की.

भाकर के क्वालिफिकेशन प्रयास में उन्होंने छह राउंड में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 का स्कोर दर्ज किया और हंगरी की वेरोनिका मेजर (582-22x) और कोरिया गणराज्य की ओह येजिन (582-20x) के बाद तीसरे स्थान पर रहीं. इस श्रेणी में भारत की दूसरी एथलीट, रिदम सांगवान 15वें स्थान पर रहकर क्वालिफाई करने में असफल रहीं, क्योंकि उनका स्कोर 573-14x था.

भारत की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम, संदीप सिंह/एलावेनिल वलारिवान और अर्जुन बाबुता/रमिता जिंदल और दोनों पुरुष निशानेबाज सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद मनु इस स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गयी. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल रविवार को होगा.

ये भी पढ़ें-

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में चीन ने जीता पहला गोल्ड मेडल

Paris Olympics 2024: सरबजोत, अर्जुन पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूके

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read