Bharat Express

IPL 2024: आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर को रिलीज करेंगी Punjab Kings? जानें इसके पीछे क्या है वजह

Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को खरीदा था. अब खबर है कि टीम मैनजमेंट सैम करन को रिलीज कर सकती है.

Sam Curran

Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को खरीदा था, आईपीएल इतिहास में यह सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. सैम करन की प्रदर्शन को लेकर टीम के मैनजमेंट ने उन पर पानी की तरह पैसा बहाया था. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब किंग्स आईपीएल के इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है. पंजाब किंग्स के लिए सैम करन का पिछला सीजन औसत रहा था. बल्लेबाजी में उन्होंने अपना प्रदर्शन किया था लेकिन गेंदबाजी में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. बल्लेबाजी में सैम करन ने 14 मैचों में 276 रन बनाए. वहीं दस विकेट भी चटकाए.

सैम करन की थी हाई डिमांड

सैम करन आईपीएल 2023 में उस रंग में नजर नहीं आए. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टी20 वर्ल्ड कप में सैम करन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसी के चलते वह आईपीएल 2023 के निलामी में हाई डिमांड पर थे. जिसके चलते पंजाब किंग्स ने उन पर दांव लगाया लेकिन उनका प्रदर्शन बेहतरीन नहीं था. जिसके चलते उनकी वैल्यू कम हो गई है. इसके साथ ही सैम करन का हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. इसी के चलते पंजाब किंग्स उन्हें रिलीज कर उससे मिलने वाली रकम को नीलामी में खर्च कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब किंग्स सैम करन को रिलीज कर फिर से उन्हें कम दामों में खरीद सकती है.

IPL 2023 में नहीं चल पाए थे सैम

सैम करन आईपीएल 2023 में उस रंग में नजर नहीं आए. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टी20 वर्ल्ड कप में सैम करन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसी के चलते वह आईपीएल 2023 के निलामी में हाई डिमांड पर थे. जिसके चलते पंजाब किंग्स ने उन पर दांव लगाया लेकिन उनका प्रदर्शन बेहतरीन नहीं था. जिसके चलते उनकी वैल्यू कम हो गई है. इसके साथ ही सैम करन का हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. इसी के चलते पंजाब किंग्स उन्हें रिलीज कर उससे मिलने वाली रकम को नीलामी में खर्च कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब किंग्स सैम करन को रिलीज कर फिर से उन्हें कम दामों में खरीद सकती है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: LSG छोड़ गौतम गंभीर ने की KKR में वापसी, अपनी कप्तानी में टीम को जिता चुके हैं ट्रॉफी

-भारत एक्सप्रेस

Also Read