खेल

Ramiz Raja Sacked: रमीज राजा की PCB चेयरमैन के पद से छुट्टी, इंग्लैंड के हाथों घर में शर्मनाक हार तो वजह नहीं?

Ramiz Raja Sacked: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) को बर्खास्त कर दिया है. रमीज राजा की जगह अब नजम सेठी को क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. रमीज राजा हाल के दिनों में लगातार अपने बयानों के कारण विवादों में रहे हैं. इसके पहले भी कई बार ऐसी खबरें आई थीं कि रमीज राजा की पीसीबी चेयरमैन के पद से छुट्टी हो सकती है.

हालांकि, इन मौकों पर रमीज राजा ने ऐसी रिपोर्ट्स को खारिज करते पीसीबी के अधिकारियों से कहा था कि सरकार की तरफ से उन्हें पद पर बने रहने की इजाजत मिल गई है. लेकिन अब आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमीज राजा की छुट्टी हो गई है और नजम सेठी को नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान में सरकार बदलने के बाद पीसीबी चेयरमैन का बदला जाना कोई बड़ी बात नहीं है. इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद उनकी सत्ता चली गई और शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद से ही ये आशंका जताई जाने लगी थी कि रमीज राजा की छुट्टी हो सकती है. हालांकि तब रमीज राजा कुर्सी बचाने में कामयाब रहे थे.

ये भी पढ़ें: PAK vs ENG: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज, घर में पाकिस्तान का ‘सरेंडर’

बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उनके घर में मात देते हुए टेस्ट मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. तीसरे टेस्ट को मेहमान टीम ने 8 विकेट से जीता था. पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार था जब टीम को अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी हो. इस सीरीज की हार के बाद रमीज राजा की बर्खास्तगी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

ICC वर्ल्ड कप 2023 को लेकर दी थी चेतावनी

रमीज राजा अपने बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भारत में होने वाले ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए धमकी भरे अंदाज में पाकिस्तान टीम के शामिल न होने की बात कही थी. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में खेलने से इनकार कर दिया था, भारत ने कहा था कि टूर्नामेंट किसी दूसरी जगह होना चाहिए. उसके बाद से रमीज लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

6 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

9 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

9 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

9 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

9 hours ago