खेल

Ramiz Raja Sacked: रमीज राजा की PCB चेयरमैन के पद से छुट्टी, इंग्लैंड के हाथों घर में शर्मनाक हार तो वजह नहीं?

Ramiz Raja Sacked: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) को बर्खास्त कर दिया है. रमीज राजा की जगह अब नजम सेठी को क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. रमीज राजा हाल के दिनों में लगातार अपने बयानों के कारण विवादों में रहे हैं. इसके पहले भी कई बार ऐसी खबरें आई थीं कि रमीज राजा की पीसीबी चेयरमैन के पद से छुट्टी हो सकती है.

हालांकि, इन मौकों पर रमीज राजा ने ऐसी रिपोर्ट्स को खारिज करते पीसीबी के अधिकारियों से कहा था कि सरकार की तरफ से उन्हें पद पर बने रहने की इजाजत मिल गई है. लेकिन अब आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमीज राजा की छुट्टी हो गई है और नजम सेठी को नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान में सरकार बदलने के बाद पीसीबी चेयरमैन का बदला जाना कोई बड़ी बात नहीं है. इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद उनकी सत्ता चली गई और शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद से ही ये आशंका जताई जाने लगी थी कि रमीज राजा की छुट्टी हो सकती है. हालांकि तब रमीज राजा कुर्सी बचाने में कामयाब रहे थे.

ये भी पढ़ें: PAK vs ENG: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 3-0 से जीती टेस्ट सीरीज, घर में पाकिस्तान का ‘सरेंडर’

बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उनके घर में मात देते हुए टेस्ट मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. तीसरे टेस्ट को मेहमान टीम ने 8 विकेट से जीता था. पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार था जब टीम को अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी हो. इस सीरीज की हार के बाद रमीज राजा की बर्खास्तगी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

ICC वर्ल्ड कप 2023 को लेकर दी थी चेतावनी

रमीज राजा अपने बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भारत में होने वाले ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए धमकी भरे अंदाज में पाकिस्तान टीम के शामिल न होने की बात कही थी. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में खेलने से इनकार कर दिया था, भारत ने कहा था कि टूर्नामेंट किसी दूसरी जगह होना चाहिए. उसके बाद से रमीज लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

6 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

7 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

7 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

9 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

9 hours ago