Bharat Express

क्या है Impact Player नियम? जानें क्यों रवि शास्त्री ने किया इसका समर्थन

आईपीएल (Indian Premier League) में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम की मौजूदा समय में भले ही तीखी आलोचना हो रही हो लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसका समर्थन किया है

Ravi Shastri

रवि शास्त्री (फोटो- Ravi Shastri 'X')

Impact Player Rule In IPL: आईपीएल (Indian Premier League) में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम की मौजूदा समय में भले ही तीखी आलोचना हो रही हो लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसका समर्थन किया है और कहा है कि इससे करीबी मुकाबले देखने को मिलते हैं. पिछले सीजन में लागू किया गया यह नियम इस साल बहस का विषय रहा है. कई एक्सपर्टों और वर्तमान खिलाड़ियों का कहना है कि यह ऑलराउंडरों की भूमिका को खत्म कर रहा है.

इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर शास्त्री ने क्या कहा?

रवि शास्त्री ने इस नियम को लेकर कहा, ‘‘जब कोई नया नियम आता है तो ऐसे लोग होंगे जो यह बताने की कोशिश करेंगे कि यह सही क्यों नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन समय के साथ, जब आप स्कोर देखते हैं. 200 और 190 रन और फिर कुछ खिलाड़ियों ने उस अवसर का अधिकतम लाभ उठाया, तो लोग इसके बारे में अपनी सोच पर फिर विचार करने लगेंगे.’’

खेल को समय के साथ विकसित होना होगा- रवि शास्त्री

शास्त्री ने नियम का समर्थन करते हुए कहा कि खेल को समय के साथ विकसित होना होगा. उन्होंने भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘इंपेक्ट प्लेयर (नियम) अच्छा है. आपको समय के साथ विकसित होना होगा. यह अन्य खेलों में भी होता है. इससे करीबी मुकाबले मिले हैं.’’

इस रूल से एक बड़ा अंतर आया है

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक अच्छा नियम है. आपने देखा कि पिछले साल के आईपीएल में हमने कितने करीबी मुकाबले देखें. इससे एक बड़ा अंतर आया है.’’ बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि यह नियम स्थायी नहीं है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और मुकेश कुमार भी इस नियम को लेकर नाखुशी जता चुके हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024, GT Vs KKR: गुजरात टाइटंस के लिए आज का मुकाबला करो या मरो जैसा, घरेलू मैदान पर केकेआर से होगा सामना

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read