Bharat Express

IND vs AFG: टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले पुरुष क्रिकेटर बने

रोहित शर्मा नित नए कीर्तिमान गढ़ते जा रहे हैं. रविवाह को वह अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में उतरे. मैदान पर कदम रखते ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया.

Indian Cricketer Rohit Sharma

रोहित शर्मा (सोर्स- आईसीसी)

Rohit Sharma 150 Matches In T20I: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा नित नए कीर्तिमान गढ़ते जा रहे हैं. रविवाह को वह अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में उतरे. इस दौरान रोहित शर्मा ने मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच दिया. हिटमैन ने अपने करियर में एक बड़ा रिकॉर्ड जोड़ लिया है.

150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 150 मैच खेलने वाले वर्ल्ड के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित के अलावा अब तक किसी भी पुरुष खिलाड़ी ने यह मुकाबम हासिल नहीं किया है. ऐसे में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा के करियर में नई उपलब्धि को देखकर उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां मिलनी शुरू हो गई है.

रोहित शर्मा पहले तो विराट कोहली दसवें स्थान पर काबिज

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में रोहित शर्मा सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग का नाम है. पॉल ने 134 मुकाबले खेले हैं. उनके बाद आयरलैंड के ही जॉर्ज डॉकरेल का नाम हैं. जॉर्ज ने 128 टी20 मैच खेले हैं. पाकिस्तान के शोएब मलिक चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 124 मुकाबले खेले हैं. वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल पांचवें नंबर पर हैं. गप्टिल ने टी20 आई में 122 मैच खेले हैं. विराट कोहली की बात की जाए तो वो सर्वाधिक टी20 आई खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दसवें नंबर पर हैं. कोहली आज अपना 116वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: दूसरे टी20 मैच में प्लेइंग 11 से बाहर हुए शुभमन गिल और तिलक वर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की हुई एंट्री

रोहित शर्मा टी20आई में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्याद रन बनाने वाले वर्ल्ड के दूसरे खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 150 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3853 रन बनाए हैं. टी20आई में रोहित शर्मा के नाम 4 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है. इस सूची में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम दर्ज है. कोहली के नाम टी20आई के 116 मैचों में 4037 रन दर्ज हैं, जिसमें एक शतक औऱ 37 अर्धशतक शामिल है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read