रोमारियो शेफर्ड (फोटो- MI)
Romario Shepherd: आईपीएल 2024 में रविवार (7 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सीजन का 20वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 29 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में मुंबई के रोमारियो शेफर्ड की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 32 रन ठोक डाले. इस दौरान वानखेडे़ स्टेडियम में आईपीएल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बन गया. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 234 रन बनाए और दिल्ली के सामने जीत के लिए विशाल टारगेट रखा.
आईपीएल में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब इनिंग के आखिरी ओवर में 30 से ज्यादा रन बने. रोमारियो शेफर्ड ने 32 रन ठोककर केकेआर के दिग्गज रिंकू सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं आईपीएल के किसी भी मैच के आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम पर दर्ज है.
रोमारियो शेफर्ड ने एक ओवर में ठोके 32 रन
एनरिक नॉर्खिया 20वां ओवर फेंकने आए. उनकी पहली गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने चौका जड़ दिया. इसके बाद नॉर्खिया ने दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाह फुल लेंथ की फेंकी. जिसे शेफर्ड ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया. उसके बाद शेफर्ड ने अगली दो गेंद पर लगातार छक्का जड़ा. पांचवीं गेंद पर उन्होंने चौका लगाया और आखिरी गेंद को फिर से स्टैंड में छक्का जड़ दिया.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024, MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, दिल्ली कैपिल्ट को 29 रन से हराया