विराट कोहली
India vs Afghanistan 1st T20I: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे. विराट कोहली निजी कारणों के चलते पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. लेकिन वह दूसरे और तीसरे मुकाबले में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड है. वह इस टीम के खिलाफ टी20 में (122 रन) शतक जामने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
विराट कोहली के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. फिलहाल वह पहले टी20 मैच में नहीं खेल रहे हैं. वह जब दूसरे मैच में उतरेंगे तो उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने करने का सुनहरा मौका होगा, जिसके वह काफी करीब हैं.
घरेलू मैदान पर 12 हजार रन पूरे करने से 40 दूर है कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घरेलू मैदान पर 12 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने के काफी करीब पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ वह दूसरे टी20 मैच में अगर वह 40 रन बना लेते हैं, तो वह घरेलू मैदान पर 12 हजार रन के आंकड़े को छूने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत की ओर से दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. वह ऐसा कमाल बहुत पहले कर चुके हैं. वहीं अगर ओवरऑल की बात करें तो कोहली घरेलू मैदान पर 12 हजार रन बनाने वाले वर्ल्ड के 5वें प्लेयर बन जाएंगे.
घरेलू मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट में घरेलू मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. वह दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने घरेलू मैदान पर सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाए हैं. उन्होंने घरेलू मैदान पर 14,192 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. पोटिंग के नाम घरेलू मैदान पर 13,117 अंतर्राष्ट्रीय रन दर्ज है. वहीं तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जैक कैलिस हैं. उनके नाम घरेलू मैदान पर 12,305 रन दर्ज है. चौथे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम आता हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में घरेलू मैदान पर 12,043 रन बनाने का रिकॉर्ड है. विराट कोहली इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं. कोहली ने घरेलू मैदान पर अब तक 11,960 रन बनाए हैं.