Bharat Express

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में बनाया कीर्तिमान, सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 2000 रन पूरे कर लिए.

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (सोर्स- बीसीसीआई)

IND vs SA 2nd T20: सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है. वह अपनी विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. मंगलवार को दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में एक खास उपबल्धि हासिल की है. वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 56 रनों की पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव ने टी20 में बनाए खास रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से सीरीज जितने के बाद एक बार फिर से उनको टीम की कमान दी गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 2000 रन पूरे कर लिए. वह अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. सूर्या से पहले ये उपबल्धि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कर चुके हैं. उन्होंने 56 पारियों में 2000 रन बनाए थे. वहीं अब सूर्यकुमार यादव ने भी 56 पारियों में ये कारनाम करके दिखाया है.

ये भी पढ़ें- Asia Cup U-19 IND vs NEP: एशिया कप में राज लिंबानी की घातक गेंदबाजी, नेपाल के खिलाफ 13 रन देकर झटके 7 विकेट

ये भी पढ़ें- IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में बनाया कीर्तिमान, सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

बाबर आजम हैं टी20 में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

वर्ल्ड में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे पहला नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का है. बाबर आजम ने 52 पारियों में ये कारनामा किया है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में वह बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए थे. टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के नाम अब तक तीन शतक दर्ज हो चुका है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read