Bharat Express

Team India के इस खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, हादसे के वक्त कार में बेटा भी था मौजूद

Team India Cricketer Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार का कार एक्सीटेंड हो गया है.

Team India Cricketer Car Accident

Team India Cricketer Car Accident

Team India Cricketer Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार का कार एक्सीटेंड हो गया है. इनकी गाड़ी को कैंटर ने जबरदस्त टक्कर मार दी है. घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. जब यह हादसा हुआ तो प्रवीण कुमार अपने बेटे के साथ अपनी गाड़ी में मौजूद थे. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में प्रवीण और उनका बेटा सुरक्षित हैं.

Team India Cricketer Car Accident: बागपत रोड पर हुई घटना

मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीण कुमार मंगलवार रात में अपने बेटे के साथ बागपत रोड से अपनी डिफेंडर गाड़ी से पांडव नगर की तरफ से आ रहे थे. तभी रात करीब 10 बजे बागपत रोड पर उनकी गाड़ी को सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर आनन-फानन में पहुंचे लोगों ने कैंटर के ड्राइवर को पकड़ लिया. वहीं, जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सिविल लाइन थाने की पुलिस भी पहुंच गई. घटना को लेकर एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. सीओ ने बताया कि घटना से किसी की जान की हानि नहीं हुई है और प्रवीण कुमार अपने बेटे के साथ सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें- “किसान अन्नदाता ही नहीं बल्कि ऊर्जादाता भी बनेगा”, राजस्थान में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

प्रवीण कुमार का क्रिकेट करियर

प्रवीण कुमार स्विंग गेंदबाज रहे हैं. वे भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. प्रवीण कुमार ने 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 68 वनडे मुकाबलों में 77 विकेट और 10 टी20 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं. हालांकि, मात्र 26 साल की उम्र में ही प्रवीण कुमार का क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया था. उन्होंने भारतीय टीम में साल 2007 में डेब्यू किया था और देश के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2012 में खेला था. इसके बाद से प्रवीण कुमार को टीम इंडिया में कोई मौका नहीं मिला.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read