Bharat Express

टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का सुनहरा मौका, WTC फाइनल से पहले कर सकते हैं साउथ अफ्रीका की मदद

टीम इंडिया भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से हार गई हो, लेकिन अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का सुनहरा मौका है.

Rohit Sharma and Temba Bavuma

टीम इंडिया भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से हार गई हो, लेकिन अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का सुनहरा मौका है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल जून 2025 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे. वहीं, WTC फाइनल के तुरंत बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में दोनों टीमों के पास एक-दूसरे की मदद करने का बढ़िया मौका हो सकता है.

साउथ अफ्रीका इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को बेहतर तरीके से ढालने के लिए WTC फाइनल से पहले एक टेस्ट मैच खेलने की योजना बना रही है. टीम के कोच शुक्री कॉनराड ने बताया कि वे इंग्लैंड में आयरलैंड या अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर यह संभव नहीं हुआ, तो टीम कुछ दिन पहले इंग्लैंड पहुंचकर वहां अभ्यास करेगी.

अफगानिस्तान या आयरलैंड- कौन देगा चुनौती?

साउथ अफ्रीका के संभावित विरोधी अफगानिस्तान और आयरलैंड होंगे. हालांकि, ये दोनों ही टीमें WTC 2023-25 चक्र का हिस्सा नहीं थीं. अफगानिस्तान ने हाल ही में जिम्बाब्वे को हराया है, लेकिन उनके पास टेस्ट क्रिकेट के लिए घातक तेज गेंदबाजों की कमी है. दूसरी ओर, आयरलैंड की टीम इंग्लैंड की परिस्थितियों से बखूबी परिचित है और तैयारी के लिहाज से बेहतर विकल्प साबित हो सकती है.

अगर यह टेस्ट मैच नहीं हो पाया, तो साउथ अफ्रीका किसी काउंटी टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच खेल सकती है. इसके अलावा, भारतीय टीम के साथ एक टेस्ट मैच खेलने का भी विकल्प मौजूद है.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका का अभ्यास टेस्ट

इसके अलावा, साउथ अफ्रीका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से संपर्क कर सकती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की एक कठिन सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को ढालने का समय चाहिए होगा. वहीं, साउथ अफ्रीका भी WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम का सामना करने के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहती है. ऐसे में दोनों टीमों के पास एक-दूसरे की मदद करने का शानदार मौका हो सकता है.

साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने पहले ही संकेत दिया है कि उनकी टीम WTC फाइनल से पहले इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच खेलने की कोशिश करेगी. अगर आयरलैंड या अफगानिस्तान के खिलाफ यह मैच संभव नहीं हुआ, तो साउथ अफ्रीका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से संपर्क कर सकती है. चूंकि भारतीय टीम आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी, ऐसे में WTC फाइनल और टेस्ट सीरीज के बीच का समय दोनों टीमों के लिए प्रैक्टिस का सही मौका हो सकता है.

भारत और साउथ अफ्रीका इंग्लैंड में WTC फाइनल से पहले एक टेस्ट मैच खेल सकते हैं. यह टेस्ट भारतीय बल्लेबाजों को स्विंग और सीमिंग पिचों पर खेलना सिखाएगा, जबकि साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का सामना करने के लिए रणनीति बनाने का अवसर देगा.

चोकर्स का टैग हटाने का मौका

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से साउथ अफ्रीका ने 26 जीते, 54 हारे और 21 ड्रॉ रहे. 21वीं सदी में दोनों के बीच खेले गए 36 टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 12 में जीत दर्ज की है, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे. आखिरी बार दोनों का सामना 2022-23 में हुआ था, जहां ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साउथ अफ्रीका एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई थी.

साउथ अफ्रीका का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इतिहास बेहद खराब रहा है. उन्होंने सिर्फ एक बार 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद कई बार सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचे, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहे. यही वजह है कि उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में “चोकर्स” कहा जाता है. इस बार साउथ अफ्रीका के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है. अगर वे ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल में हराते हैं तो उन पर लगे चोकर्स का टैग भी हट जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read