Bharat Express

T20 सीरीज में हार का खतरा! Team India की आज ‘अग्निपरीक्षा’, जीतना होगा 3rd मुकाबला, इस धाकड़ बल्लेबाज को मिल सकता है मौका

IND vs WI 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. विंडीज की टीम इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. वहीं, टीम इंडिया को सीरीज में अपनी पहली जीत की तलाश है.

IND vs WI 3rd T20

IND vs WI 3rd T20

IND vs WI 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. विंडीज की टीम इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. वहीं, टीम इंडिया को सीरीज में अपनी पहली जीत की तलाश है. आज इस सीरीज का तीसरा और भारत के नजरिए के ‘आरपार’ का मुकाबला है. भारतीय समयानुसार आज शाम 8 बजे से मैच की शुरुआत होगी. भारत इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगा क्योंकि अगर यह मुकाबला टीम इंडिया हारती है तो सीरीज गंवा बैठेगी. वहीं, खबर है कि इस मैच में स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. यशस्वी स्टार ओपनर हैं. अगर आज वे इस मुकाबले का हिस्सा बनते हैं तो शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.

IND vs WI 3rd T20: टी20 सीरीज में भारत की लगातार दूसरी हार

भारत को लगातार दूसरी बार रविवार रात में हार का सामना करना पड़ा. दूसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाया था. वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम ने 7 गेंद शेष रहते हुए मैच को 2 विकेट से जीत लिया. भारत की ओर से सबसे अधिक रन तिलक वर्मा ने और सबसे अधिक विकेट कप्तान हार्दिक पंड्या ने लिया. तिलक ने इस मुकाबले में कुल 41 गेंदों में 51 रन बनाया. वहीं, हार्दिक ने कुल 4 ओवर में तीन विकेट लेकर 35 रन दिया. 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज 2-0 से आगे है. अगर भारत को सीरीज में वापसी कर इसे जीतना है तो आगे के सभी मुकाबलों को उसे जीतना होगा. भारत का अगला और तीसरा मुकाबला आज 8 अगस्त को गुयाना में होगा.
मैच हारने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा,”भारत को 10-20 अतिरिक्त रन बनाने के तरीके तलाशने होंगे.”

ये भी पढ़ें- Lionel Messi का चला ‘मैजिक’, मियामी के लिए दागे शानदार दो गोल, देखें Video

प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इस सीरीज का तीसरा मुकाबला आज भी गुयाना में ही होने जा रहा है. प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए फायदा पहुंचाती है. इनमें से भी तेज गेंदबाजों को अच्छा लाभ होता है. पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलता है और जैसे-जैसे ही मैच आगे बढ़ता है स्पिनर भी अपनी गेंदबाजी अच्छा करने लगते हैं. इस स्टेडियम में अधिकतर मैच लो स्कोरिंग ही रहे हैं. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 123 रहा है. मैच बढ़ने के बाद गेंदबाजों को जहां फायदा होने लगता है वहीं बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल होता है. हालांकि, इस मैदान में 150 रनों का लक्ष्य भी चेज करते हुए देखा गया है.
गुयाना के इस मैदान को लेकर यह भी देखा गया है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम अधिकतर मैच को जीतती है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को भी लक्ष्य का पीछा करते हुए ही हराया था. आज देखते हैं कि इस पिच पर क्या कुछ होता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read