उदय सहारन (सोर्स- इंस्टाग्राम)
India U-19 vs South Africa U-19: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 से पहले जूनियर प्लेयर्स वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में धमाल मचा दिया. साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान के साथ वनडे ट्राई-नेशन सीरीज में भारतीय अंडर-19 टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया और लगातार चार मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. लेकिन बिना फाइनल मैच खेले ही भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया. अब 19 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अपना दमखम दिखाना चाहेंगी.
भारत और साउथ अफ्रीका टीम संयुक्त रूप से बनी विजेता
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई नेशन अंडर 19 सीरीज का फाइनल मैच चोहानिसबर्ग में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका. बिना गेंद फेंके ही खेल को रद्द कर दिया गया. क्योंकि फाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे का प्रावधान नहीं था. जिसके चलते भारतीय अंडर 19 टीम और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया. मैच से जुड़े अधिकारियों ने निर्धारित कट ऑफ समय तक बारिश खत्म होने और खेल शुरू होने का इंतजार किया. उसके बाद ओल्ड एडवर्डियन्स क्रिकेट ग्राउंड क्लब में होने वाले मैच को रद्द करने का फैसला किया गया.
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से होगी पहली भिड़ंत
साउथ अफ्रीका में खेले गये वनडे ट्राई नेशन सीरीज में संयुक्त रूप से विजेता बनने वाली अंडर 19 भारतीय टीम अब 19 जनवरी से अंडर 19 वर्ल्ड कप में भिड़ेगी. भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ है. उदय सहारन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ट्राई नेशन सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया. लीग मैच में उदय सहार और आदर्श सिंह ने शतकीय पारी खेली थी. जिसके बाद से दोनों खिलाड़ी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाना चाहेंगे. शनिवार को भारत प्रोटोरिया में अंडर 19 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वहीं 17 जनवरी को भारत अपना दूसरा अभ्यास मैच श्रीलंका से खेलेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.