ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (फोटो- आईसीसी)
AUS U19 vs PAK U19: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. बेनोनी के विलोमूर पार्क में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 180 रनों की जरूरत है. आज जो टीम जीतेगी वो भारत के साथ फाइनल खेलेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 48.5 ओवर में 179 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से अजान अवैस और अराफात मिन्हास 52-52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं ओपनर शमील हुसैन 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके.
Australia won the toss and elected to field first 🏏#U19WorldCup #AUSvPAKhttps://t.co/Qu15A93wdv
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 8, 2024
फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम की भिड़ंत भारत से होगी. टीम इंडिया पहले सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की प्लेइंग इलेवन
हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.
पाकिस्तान अंडर-19 टीम की प्लेइंग इलेवन
शमील हुसैन, शाहज़ेब खान, अज़ान अवैस, साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), अहमद हसन, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, नवीद अहमद खान, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान, अली रजा.
ये भी पढ़ें-
Under-19 World Cup के फाइनल में 9वीं बार भारत, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को दी मात
WTC 2025: साउथ अफ्रीका की हार से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची न्यूजीलैंड
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.