Bharat Express

गाबा में किसका बल्ला लेकर मैदान पर उतरे आकाश दीप? Team India को फॉलोऑन से बचाया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए और फॉलोऑन से बच गया. इस दौरान आकाश दीप ने एक दिग्गज बल्लेबाज का बल्ला लेकर नाबाद 27 रन बनाए, जिससे भारत को फॉलोऑन से बचने में मदद मिली.

Akash Deep

किसका बल्ला लेकर मैदान पर आए आकाश दीप. (फोटो- सोशल मीडिया)

India vs Australia: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में जहां भारत ने जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मुकाबले में कंगारू टीम ने पलटवार किया. इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए.

टला फॉलोऑन का खतरा

चौथे दिन जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10 रन) और आकाश दीप (नाबाद 27 रन) ने मिलकर भारत को फॉलोऑन से बचा लिया. इन सबके बीच जब भारत को रवींद्र जडेजा (77 रन) का विकेट गिरा तो आखिरी विकेट के रूप में आकाश दीप क्रीज पर आए. लेकिन वो अपना बल्ला नहीं लाकर किसी दूसरे खिलाड़ी का बल्ला लेकर मैदान पर पहुंचे, जो चर्चा का विषय बना रहा. तो आइए जानते हैं कि आकाश दीप किस खिलाड़ी का बल्ला लेकर मैदान पर पहुंचे और टीम को फॉलोऑन से बचाया.

किसका बल्ला लेकर पहुंचे आकाश दीप?

रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद आखिरी विकेट के रूप में आकाश दीप बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए. वो अपना बल्ला लेकर मैदान पर नहीं पहुंचे. आकाश दीप जिस खिलाड़ी के बल्ले से नाबाद 27 रनों की पारी खेलकर भारत को फॉलोऑन से बचाया वो किसी बल्ला किसी और का नहीं बल्कि टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला था. दरअसल, विराट कोहली जिस बल्ले से बल्लेबाजी करते हैं, उस पर एमआरएफ (MRF) का स्टीकर लगा होता है. तो जब आकाश दीप बल्लेबाजी के आए तो विराट ने उन्हें अपना बल्ला थामाया.

चार दिनों का पूरा लेखा-जोखा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 445 रन बनाए. इसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट खोकर 252  रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी 193 रन पीछे हैं. हालांकि, एक खुशखबरी ये है कि टीम से फॉलोऑन का खतरा खत्म हो गया है. अब आखिरी दिन अगर भारतीय पारी जल्दी खत्म होती है तो ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ेगा और ऐसा हुआ तो ज्यादा चांस है कि नतीजा किसी के भी पक्ष में नहीं जाएगा और मैच ड्रॉ हो जाएगा.


ये भी पढ़ें- BGT Gabba Test: बुमराह और आकाश दीप ने फॉलोऑन से बचाया, चौथे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर- 252/9


तीसरे टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप.

ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read