खेल

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के 5 सबसे घातक गेंदबाज, बड़े-बेड़े बल्लेबाज टेक देते थे घुटने, देखिए टॉप पर कौन

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. अब बस इंतजार है उस पल का, जब मैच का काउंटडाउन शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान ने अपने दोनों ही पहले मुकाबले में जीत हासिल की है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है. वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले 2 मुकाबलों में श्रीलंका और नीदरलैंड को हराया है.

दोनों ही टीमों ने अभी तक अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. ऐसे में देखना होगा जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो किस तरह का जोश क्रिकेट फैंस के अंदर होगा. चलिए अब आपको भारत पाकिस्तान के इतिहास के पांच खतरनाक गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपनी बॉलिंग से अलग ही धाक जमा रखी थी. बता दें कि दोनों की टीमों के बीच अभी तक 134 वनडे मुकाबले खेले गए हैं.

यह थे पांच घातक गेंदबाज

अगर सबसे खतरनाक गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज रहे वसीम अकरम का आता है. उनकी स्विंग और पेस के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज चकमा खा जाते थे. वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ 48 मैचों की 47 पारियां खिली, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 60 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें- Shubman Gill ICC Award: शुभमन गिल को ICC ने दिया खास अवॉर्ड, वर्ल्ड कप में अभी तक नहीं कर पाए हैं डेब्यू

इसके बाद दूसरे नंबर पर भी पाकिस्तान गेंदबाज का नाम आता है. इस गेंदबाज का नाम सकलैन मुश्ताक है जोकि स्पिन गेंदबाज थे. उनकी स्विंग गेंदबाजी बल्लेबाजों को खूब परेशान करती थी. वह ऑफ और लेग स्पिन डालने में कामयाब होते थे. उन्होंने भारत के खिलाफ 36 पारियों में कुल 57 विकेट झटके हैं.

अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. उनकी करिश्माई गेंदबाजी के सामने हमने अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को धराशायी होते हुए देखा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 34 मैचों की 33 पारियां में 54 विकेट हासिल किए हैं.

चौथे नंबर पर भारतीय दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का नाम आता है. उन्होंने पाक के खिलाफ 36 मैचों की 36 पारियों में 54 विकेट हासिल किए हैं.

वहीं आखिरी और पांचवे नंबर पर पाकिस्तानी गेंदबाज का नाम आता है, जिनका नाम आकिब जावेद है. उन्होंने अनिल कुंबले के बराबर ही 54 विकेट झटके हैं. आकिब ने 39 मैचों की 36 पारियों में 54 विकेट हासिल किए.

– भारत एक्सप्रेस

 

Rahul Singh

Recent Posts

CBI ने जेएनसीएच न्हावा शेवा के पूर्व प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी व्यक्तियों के खिलाफ रिश्वतखोरी का आरोप पत्र किया दाखिल

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…

2 mins ago

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

27 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल, देखिए तस्वीरें

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

45 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

50 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

1 hour ago