Team India
WTC Final Qualification: भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार (14 दिसंबर) से चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से तैयार है और हर हाल में ये दोनों मैच जीतना चाहेगी. मेजबान टीम अगर टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में सफल होती है तो बांग्लादेश के लिए ये ऐतिहासिक जीत होगी. जबकि भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने का सबसे बड़ा मौका होगा क्योंकि उसे दुनिया भर की टीमों के साथ कड़ी चुनौती का सामना करना है. बता दें, टीम इंडिया फिलहाल 52.08 विन प्रतिशत टैली के साथ डब्ल्यूटीसी पॉइट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, और टीम इंडिया को अभी भी छह मैच खेलने हैं.
क्या भारत WTC फाइनल खेल पाएगा, समझें पूरा समीकरण
-भारत को 6 में से कम से कम 5 टेस्ट जीतने होंगे – जो बांग्लादेश के खिलाफ 2 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 घरेलू मैदान पर खेले जाएंगे.
-यदि भारत सभी 6 मैच जीत जाता है, तो उनकी जीत डब्ल्यूपीटी 68.06 हो जाएगी. जिससे भारत की फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी.
-अगर भारत 5-1 से जीतता है, तो भारत का डब्ल्यूपीटी 62.5 हो जाएगा. जो अभी भी भारत के लिए अंतिम प्रवेश सुनिश्चित करेगा और दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका बाह हो जाएगी.
– अगर भारत 6 में से 2 टेस्ट हार जाता है. तो टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी.
अगले साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैच भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि टीम इंडिया के पास एक बड़ा मौका है टेबल में आगे बढ़ने का.
अब जानते हैं कि फाइनल में पहुंचने के लिए कौन-कौन सी टीमें दावेदार हैं
वो टॉप-4 टीमें जो मौजूदा समीकरण में सबसे आगे हैं. उसमें सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया है, साउथ अफ्रीका दूसरे, श्रीलंका तीसरे और भारत चौथे नंबर पर है. इनके नीचे इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. बॉटम की पांच टीमें फाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी हैं. अब जंग है टॉप-4 टीमों के बीच, टीम इंडिया सबसे लास्ट है इसलिए उन्हें ज्यादा मेहनत करनी होगी और एक गलती टीम को बड़ा झटका दे सकती है.
-भारत एक्सप्रेस