Bharat Express

Delhi Services Bill

लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी दिल्ली सेवा बिल पास हो गया. बिल को लेकर राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

Delhi Services Bill: अमित शाह ने कहा कि यह बिल हम शक्ति को केंद्र में लाने के लिए नहीं बल्कि केंद्र को दी हुई शक्ति पर दिल्ली UT की सरकार अतिक्रमण करती है, इसको वैधानिक रूप से रोकने के लिए यह बिल लेकर लाए हैं.

विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई.

संसद के मानसून सत्र का आज 9वां दिन है. सत्र के पहले दिन से ही दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग पर अड़ा हुआ है.

Delhi Services Bill: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों से इस बिल को राज्यसभा में पास नहीं होने के लिए समर्थन मांगा है. ऐसे में देखना होगा कि क्या विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के सांसद इसे राज्यसभा में पास होने से पाते हैं या नहीं.